बागेश्वर: स्कूल भवन के जीर्णोद्धार की मांग को लेकर महिलाओं का कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: राजकीय प्राथमिक विद्यालय पोथिंग के अभिभावकों ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और कहा कि विद्यालय के कक्षा-कक्ष बच्चों के बैठने लायक नहीं हैं। भवन का जीर्णोद्वार करने के बाद फर्श क्षतिग्रस्त हो गया। जिसकी मरम्मत नहीं हो सकी है। उन्होंने शीघ्र निरीक्षण कर कार्रवाई की मांग की। ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
सोमवार को महिला अभिभावकों ने नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। कहा कि प्राथमिक विद्यालय पोथिंग की उपेक्षा की जा रही है। भवन जर्जर हालत में था। जिसके जीर्णोद्वार के लिए धनराशि स्वीकृत हुई। विभाग तथा ठेकेदार ने छत का लिंटर तोड़ा। जिससे फर्श क्षतिग्रस्त हो गया। जो बच्चों के बैठने लायक नहीं रहा। उबड़-खाबड़ कक्षा-कक्ष हैं। बच्चों को परेशानी हो रही है। उनका पठन-पाठन भी प्रभावित हो रहा है। उन्होंने विद्यालय का निरीक्षण कर संबंधित विभाग तथा ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान हेमा देवी, भावना देवी, च्रदावती, ममता देवी, सरिता देवी, नीलम देवी, जमुना देवी, दीपा देवी आदि उपस्थित थे।