For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

अल्मोड़ा: घर पर अगरबत्ती बनाकर आय अर्जित कर सकेंगी महिलाएं

09:32 PM May 16, 2024 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा  घर पर अगरबत्ती बनाकर आय अर्जित कर सकेंगी महिलाएं
Advertisement

✍️ हवालबाग में 35 महिलाओं को दी गई 06 दिवसीय तालीम

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) योजना के तहत विकासखंड हवालबाग में महिलाओं को जैविक धूप अगरबत्ती के निर्माण में कौशल प्रदान करने के लिए 6 दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित हुआ।आरएसईटीआई (आरसेटी) हवालबाग के जरिये आयोजित इस प्रशिक्षण में क्षेत्र की 35 महिलाओं ने भाग लिया।

Advertisement

प्रशिक्षण का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करना था। प्रशिक्षण में महिलाओं को जैविक धूप अगरबत्ती बनाने की विस्तृत जानकारी दी गई, जिसमें कच्चे माल का चयन, मिश्रण तैयार करना, आकार देना और सुखाना शामिल था। प्रशिक्षकों ने विभिन्न प्रकार की अगरबत्ती बनाने की तकनीक भी सिखाई। इसकी तालीम भी दी। प्रशिक्षण प्राप्त महिलाएं अब अपने घरों में ही धूप अगरबत्ती बनाकर आय अर्जित कर सकेंगी। इससे न केवल उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाने में मदद मिलेगी, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों को भी बढ़ावा मिलेगा।

मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने प्रशिक्षण में पहुंचकर महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे इस प्रशिक्षण का लाभ उठाकर कुशल उद्यमी बनें और बनाई गई अगरबत्ती को स्थानीय और राष्ट्रीय बाजारों में बेचें। उन्होंने यह भी कहा कि एनआरएलएम योजना के तहत महिलाओं के सशक्तिकरण और उनके आर्थिक विकास के लिए विभाग द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

Advertisement

Advertisement