For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

बागेश्वरः महिला फुटबाल प्रतियोगिता शुरु, विधायक ने किया शुभारंभ

07:58 PM Jan 21, 2024 IST | CNE DESK
बागेश्वरः महिला फुटबाल प्रतियोगिता शुरु  विधायक ने किया शुभारंभ
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः खेलो इंडिया के तहत बागनाथ फुटबॉल अकादमी एंड क्लब मंडलसेरा के तहत यहां अंडर 13 आयु वर्ग की महिला फुटबाल प्रतियोगिता शुरू हो गई है। क्षेत्रीय विधायक पार्वती दास ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पहला मुकाबला कंट्रीवाइड मंडलसेरा ने जीता।

लीग आधार पर खेली जा रही प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए विधायक दास ने कहा कि जिले में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। रोहित दानू जैसे अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी बागेश्वर की ही देन है। अकादमी खिलाड़ियों को तरासने में मील का पत्थर साबित होगा। इसके बाद कंट्रीवाइड व आनंदी एकेडमी के मध्यम मैच खेला गया। कंट्रीवाइड ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए मैच 8-2 से जीता और अगले च्रक में प्रवेश किया। प्रतियोगिता में छह टीमें भाग ले रही हैं। इस मौके पर दलीप मेहरा, विजय रावत, ललित तिवारी, सुंदर रावल, ललित कनवाल, सूरज जोशी, विवेक साह, अंकित नगरकोटी, कविता खेतवाल मौजूद रहे। संचालन नीरज पांडेय ने किया।

Advertisement

Advertisement

Advertisement