EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा नंदादेवी मेले को राजकीय मेला घोषित करवाने को होंगे एकजुट प्रयास

09:21 PM Sep 09, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ केंद्रीय राज्यमंत्री टम्टा, विधायक तिवारी व पूर्व विधायक शर्मा ने दिया भरोसा
✍️ मेले का पूजा—अर्चना एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ विधिवत उद्घाटन

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: पौराणिक एवं ऐतिहासिक नंदादेवी मेला भविष्य में और अधिक आकर्षक व भव्य बनाया जाएगा। इसे राजकीय मेला घोषित करने के लिए ठोस प्रयास होंगे और इसके लिए सभी राजनीति से ऊपर उठकर सरकार से बात करेंगे। यह भरोसा एक ही मंच पर मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद अजय टम्टा, विशिष्ट अतिथि विधायक मनोज वर्मा एवं पूर्व विधायक कैलाश शर्मा ने दिलाया। दरअसल, रविवार देर सांय अल्मोड़ा में चल रहे नंदादेवी मेले का विधिवत उद्घाटन हुआ। आगे पढ़िये...

Advertisement

रविवार देर सांय अल्मोड़ा नंदादेवी महोत्सव का विशेष पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलन के साथ अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी एवं पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, निवर्तमान नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मनोज वर्मा ने संयुक्त रुप से उद्घाटन किया। उद्घाटन कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद अजय टम्टा मुख्य अतिथि रहे, किंतु जाम में फंसने के कारण मंत्री कुछ विलंब से पहुंच सके। केंद्रीय राज्यमंत्री के कार्यक्रम में पहुंचने पर मंदिर कमेटी की ओर से उन्हें पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया और शॉल ओढ़ाकर व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज मां अम्बे इन्स्टीट्यूट की टीम की रंगारंग प्रस्तुति से हुआ। इस मौके पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए उनका ध्यान इस बार मेला आयोजन में आए व्यवधान की ओर खींचा और कहा कि कुछ लोगों ने व्यवधान डालकर ऐतिहासिक एवं पौराणिक मेले का मजाक बनाया। आगे पढ़िये...

Advertisement

विशिष्ट अतिथि अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी ने भी अपने संबोधन में विश्वास दिलाया कि हम सभी मिलकर भविष्य में इस मेले को शानदार व भव्य बनायेंगे और ऐसे प्रयास होंगे कि भविष्य में किसी तरह की परेशानी आड़े नहीं आने पाए। उन्होंने कहा कि इस मेले को राजकीय मेला घोषित करने के लिए हम सभी राजनीति से ऊपर उठकर साथ प्रयास करेंगे। विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक कैलाश शर्मा ने कहा कि इस बार मेले में जो भी परेशानी पेश आई है, उसकी पुनरावृत्ति भविष्य में नहीं होने दी जाएगी। श्री शर्मा ने विश्वास दिलाया कि अल्मोड़ा के नंदादेवी मेले को नैनीताल की तरह राजकीय मेला घोषित कराकर ही दम लिया जाएगा। उन्होंने इसके लिए अपने स्तर से कदम उठाने का अनुरोध सांसद अजय टम्टा एवं विधायक मनोज तिवारी से किया। आगे पढ़िये...

Advertisement

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे केंद्रीय राज्य मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद अजय टम्टा ने अपने सम्बोधन में कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वे प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि गांव—गांव को सड़कों से जोड़ने का लक्ष्य उन्होंने रखा है, ताकि मोटरमार्ग के अभाव को कोई परिवार परेशानी न झेले। उन्होंने विधायक मनोज तिवारी को भी भरोसा दिलाया कि क्षेत्र के विकास के लिए वह तत्पर रहेंगे। केंद्रीय राज्यमंत्री ने यह भी कहा कि अल्मोड़ा के पौराणिक नंदादेवी मेले को भविष्य में और अधिक आकर्षक व भव्य बनाने के लिए उनका पूरा सहयोग रहेगा और इस मेले को राजकीय मेला घोषित करने के लिए सभी साथ सरकार से बात करेंगे। आगे पढ़िये...

समारोह की अध्यक्षता करते हुए निवर्तमान नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अपील की कि अपने शहर, इतिहास, संस्कार व संस्कृति को बचाने के लिए एकजुट होकर काम करें।
संचालन मंदिर समिति के सचिव मनोज सनवाल, गायत्री जोशी, अर्जुन बिष्ट व परितोष जोशी ने संयुक्त रुप से किया। इसके बार रविवार रात्रि में नन्दादेवी परिसर में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ ही स्टार नाइट ने रंग जमाया। कैलाश कुमार व मेघना चन्द्रा ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, महामंत्री धर्मेन्द्र बिष्ट, कैलाश गुरुरानी, दर्शन रावत समेत मंदिर कमेटी के सभी पदाधिकारी व सदस्य तथा गणमान्य लोग व बड़ी संख्या में मेलार्थी शामिल रहे।

Related News