For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

बागेश्वर: आपसी समन्वय स्थापित कर जल संरक्षण एवं संवर्द्धन का कार्य करें: अनुराधा

04:10 PM Aug 28, 2024 IST | CNE DESK
बागेश्वर  आपसी समन्वय स्थापित कर जल संरक्षण एवं संवर्द्धन का कार्य करें  अनुराधा
Advertisement

✍️ सारा के तहत जिलाधिकारी ने ली अधिकारियों की बैठक

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने बुधवार को स्प्रिंगशेड एंड रिवर रिजुवेनेशन अथॉरिटी (सारा) के तहत प्राकृतिक जल स्रोतों, नौले-धारों और नदियों के जल संरक्षण एवं संवर्द्धन को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक ली। जिसमें कहा कि संबंधित विभाग आपसी समन्वय बनाकर निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप एकीकृत योजना के साथ जल संरक्षण एवं संवर्द्धन के कार्य करें। जिलाधिकारी ने कहा कि कृषि, सिंचाई, उद्यान, मत्स्य, वन विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों समेत जल संवर्द्धन कार्यों से जुड़ी स्वयंसेवी संस्थाओं व स्थानीय लोगों को भी इसमें शामिल करें।

Advertisement

जिलाधिकारी ने वर्षा जल के संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि वर्षा जल संरक्षण के लिए चैक डैम,चाल खाल,खन्तियों के काम में तेजी लायी जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि वृक्षारोपण के साथ ही वर्षा जल के संचय से जल स्रोतों के पुनरोद्धार और सुख रहे सहायक नदी,नौले-धारे के लिए यह एक जीवनदायिनी का काम करेगा। उन्होंने अधिकारियों से जल संरक्षण अभियान के तहत चिन्हित सूख रहे जल धाराओं/सहायक नदियों के दीर्घ अवधि योजना के तहत पुनर्जीवीकरण के काम को योजनाबद्ध तरीके से करने के निर्देश दिए।

मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने बैठक में सारा के उद्देश्यों से अवगत कराते हुए जल संरक्षण अभियान के लक्ष्यों की पूर्ति व स्प्रिंगशेड एंड रिवर रिजुवेनेशन अथॉरिटी (सारा) के अंतर्गत जिले स्तर पर अब तक किए गए कार्यों का ब्यौरा दिया। बैठक में जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या,कृषि अधिकारी राजेन्द्र उप्रेती, अधि.अभि. सिंचाई केके जोशी, जल संस्थान सीएस देवडी, जल निगम वीके रवि, जिला पंचायतराज अधिकारी सुन्दर लाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Advertisement


×