For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

कपकोट: खड़िया खान के विरोध में उतरे कर्मी—तोली के ग्रामीण

05:22 PM Jan 04, 2025 IST | CNE DESK
कपकोट  खड़िया खान के विरोध में उतरे कर्मी—तोली के ग्रामीण
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, कपकोट: बागेश्वर जिले की कपकोट तहसील के कर्मी-तोली के ग्रामीणों ने गांव में लग रही खड़िया खान का विरोध किया है। ग्रामीणों का कहना है कि उनके विरोध के बावजूद गांव में जबरन खड़िया खनन की कवायद तेज हो रही है। इससे गांव पूरी तरह बर्बाद हो जाएगा। पूर्व में भूस्खलन के चलते गांव दंश झेल चुका है। जोन पांच में क्षेत्र के होने के बावजूद खनन के लिए पट्टाधारक आमादा है। जिसे कतई सहन नहीं किया जाएगा।

क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्मला दानू और उनके पति गोविंद सिंह दानू ने खड़िया मालिकों पर गांव को बर्बाद करने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि इस समस्या को लेकर उन्होंने गत दिनों जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया था। उसके बाद भी शुक्रवार को गांव में तहसीलदार सहित राजस्व विभाग की टीम ने दौरा किया। उन्होंने बताया की टीम ने स्वीकार भी किया है कि बिना अनुमति कई जगह खनन किया गया है। गोविंद सिंह दानू ने कहा की यदि माइंस को बंद नहीं किया गया तो जन आंदोलन किया जाएगा। उनके साथ गांव की महिलाएं व पुरुष भी मौजूद रहे।

Advertisement


Advertisement