अल्मोड़ा: प्रवेश का मौका दिया, 27 अगस्त से फिर खुलेगा समर्थ पोर्टल
09:01 PM Aug 25, 2024 IST | CNE DESK
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा ने छात्र—छात्राओं के प्रवेश के लिए एक मौका देने के लिए समर्थ पोर्टल को एक बार फिर खोलने का निर्णय लिया है। यह पोर्टल 27 अगस्त से 5 सितंबर 2024 तक खुलेगा।
यह पोर्टल पूरक परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों तथा विभिन्न कारणवश अभी तक प्रवेश से वंचित रह गए छात्र—छात्राओं का स्नातक प्रथम सेमेस्टर व स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए खोला जा रहा है। पंजीकरण के बाद फीस जमा करने की अंतिम तारीख 10 सितंबर तक रहेगी। प्रवेश प्रक्रिया महाविद्यालयों में कक्षा संचालन के पश्चात द्वितीय पाली में संपन्न होगी।
Advertisement