For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

खरीदना चाहेंगे यह 30 फीट दूर तक आग उगलने वाला कुत्ता, कीमत 7.84 लाख

06:26 PM Apr 24, 2024 IST | CNE DESK
खरीदना चाहेंगे यह 30 फीट दूर तक आग उगलने वाला कुत्ता  कीमत 7 84 लाख
Robot Dog आग उगलने वाला कुत्ता
📌 आपके एक इशारे में चंद सेकंड में तबाह कर देगा टारगेट

👉 रात को भी अपने लक्ष्य को देख पाने में सक्षम

Robot Dog, Flame-throwing 

Firethrow Robot Dog: आत्मरक्षा और अपने घर की सुरक्षा के लिए बहुत से लोग महंगे कुत्ते खरीदना पसंद करते हैं। यदि कोई आपसे कहे कि उसके पास एक ऐसा कुत्ता है जो न केवल दौड़ता—भागता और भौंकता है, बल्कि आपके सिर्फ एक इशारे पर 30 फीट की दूरी तक आग भी उगल सकता है, तो क्या आप यकीन करेंगे। जी हां, यह हकीकत है। अमेरिका की एक कंपनी ने ऐसा ही रोबो डॉग बनाया है, जिसे विश्व भर में flame-throwing robotic dog यानी आग उगलने वाला कुत्ता के नाम से जाना जा रहा है।

Robot Dog
Robot Dog

अमेरिका की लैब में हुआ तैयार Robot Dog

बता दें कि अमेरिका की लैब में एक ऐसे रोबोट तैयार किया गया है, जो 30 फिट लंबी दूरी तक मार करने वाली आग उगलने में सक्षम है। सीधे कहें तो यह रोबोट कुत्ता 30 फीट दूर मौजूद किसी भी वस्तु को चंद सेकेंडों में भस्म कर सकता है। इस रोबोट को तैयार करने वाली अमेरिकन कंपनी ने इसका नाम Thermonator रखा है। यह  flamethrower से लैस है।

Advertisement

Robot Dog
Robot Dog

कंपनी ने बताया कैसे करता है काम

ओहायो स्थित रोबोट को बनाने वाली Throw flame Company का कहना है कि 'थर्मोनेटर' पहला डॉगी रोबोट है, जो अग्नि उपकरण को धारण किए है। कंपनी की वेबसाइट में इस बारे में विस्तार से प्रकाश डाला गया है। बताया गया है कि आदेश मिलने पर यह थर्मोनेटर कहीं भी आग की लपटें फेंक सकता है। यह रोबोट आग की लपटों को एक लेजर द्वारा नियंत्रित करता है। इस रोबोट को first person view controller द्वारा संचालित किया जाता है। Robot Dog में लगे Laser Beam अंधेरे में भी अपने टारगेट की पहचान और वार कर सकता है।

रात में भी काम कर सकता है रोबोट

यह डॉग रोबोट अंधेरे में भी अपने टारगेट को पहचान लेता है। इससे कोई चूक नहीं हो सकती। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि यह एक लेजर बीम की सहायता से किस तरह आग बढ़कर हमले की तैयारी कर रहा है। इसे देख कर किस्से—कहानी में दिखने वाले ड्रैगन की छवि आंगों के सामने आ जाती है। यह Robot Dog सामान्य कुत्तों की तरह उछलता भी है। इसमें कमाल का डिफेंस सिस्टम भी मौजूद है।

जमी बर्फ को मिनटों में काट देता है

रोबोट डॉग लाइट Detection and Ranging Technology से संचालित होता है। जिसका प्रयोग कुछ कारों और 3डी मैपिंग में भी होता है। लाइट डिटेक्शन एंड रेंजिंग का उपयोग उन ड्रोन कैमरों में भी किया जाता है, जिनको सघन इलाके में प्रयोग किया जाता है। कंपनी के मुताबिक, इसमें से निकलने वाली आग का उपयोग बर्फ को हटाकर रास्ता बनाने में किया जा सकता है, साथ ही Entertainment and special effects के लिए भी इसका उपयोग हो सकता है।

कंपनी ने कहा ​आप खरीदें, हम देंगे डिलीवरी

कंपनी ने बताया कि यह Firethrow Robodog अब डिलेवरी के लिए उपलब्ध है। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक इसकी कीमत 9420 डॉलर रखी गई है, यानी भारतीय रुपयों की बात करें तो इसे 9420 डॉलर यानी करीब 7.84 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है। हालांकि शायद कंपनी ने यह बात मजाक में ही कही है।

Advertisement


Tags :
Advertisement
×