EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

यशराज सिंह बने भारतीय सेना में सेकंड लेफ्टिनेंट, ऑल इंडिया 17वीं रेंक

04:45 PM Dec 10, 2023 IST | CNE DESK
यशराज सिंह बने भारतीय सेना में सेकंड लेफ्टिनेंट, ऑल इंडिया 17वीं रेंक
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

Yashraj Singh Khadai becomes Second Lieutenant in Indian Army

सोमेश्वर के ग्राम बजेल रनमन निवासी यशराज सिंह खड़ाई भारतीय सेना में सेकंड लेफ्टिनेंट (Second Lieutenant) बन गए हैं। उन्हें देहरादून में आयोजित पासिंग आउट परेड में उक्त सम्मान मिला है। एनडीए में उन्होंने ऑल इंडिया 17वीं रेंक हासिल की है।

Advertisement

यशराज सिंह बने भारतीय सेना में सेकंड लेफ्टिनेंट, ऑल इंडिया 17वीं रेंक

सेकंड लेफ्टिनेंट यशराज सिंह नेगी संक्षिप्त परिचय

उल्लेखनीय है कि यशराज सिंह खड़ाई ग्राम बजेल, रनमन, सोमेश्वर निवासी मदन सिंह व उमा देवी के पुत्र हैं। उनके पिता मदन सिंह भारतीय सेना से कैप्टन रैंक से सेवानिर्वित हुए हैं। वहीं, माता गृहणी हैं। परिवार में उनकी दो बहनें रजनी व पूजा हैं।

यशराज ​की प्राथमिक शिक्षा आनंद वैली पब्लिक स्कूल सोमेश्वर से हुई। हायर सेकेंडरी जम्मू आर्मी पब्लिक स्कूल तथा इंटरमीडिएट देहरादून आर्मी पब्लिक स्कूल से किया। साल 2019 के अगस्त माह में उनका एनडीए में चयन हुआ।

Advertisement

NDA में इन्होंने ALL INDIA RANK 17 प्राप्त किया। उनकी इस उपलब्धि पर उनके परिजनों व क्षेत्र के लोगों में हर्ष की लहर है। तमाम लोग यशराज सिंह खड़ाई की इस उपलब्धि पर उनके माता—पिता को बधाई दे रहे हैं। यशराज ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता, पिता व गुरुजनों को दिया है।

Advertisement
Tags :
Lieutenant Yashraj Singh NegiSecond Lieutenant in the Indian ArmyYashraj Singh KhadaiYashraj Singh Khadai of Someshwar became Second Lieutenant in the Indian Armyभारतीय सेना में सेकंड लेफ्टिनेंटयशराज सिंह खड़ाईलेफ्टिनेंट यशराज सिंह नेगीसोमेश्वर के यशराज सिंह खड़ाई बने भारतीय सेना में सेकंड लेफ्टिनेंट

Related News