आर्मी पब्लिक स्कूल (APS) अल्मोड़ा में योग शिविर का शुभारम्भ
✍️ शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य हेतु योगाभ्यास
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। आर्मी पब्लिक स्कूल में अध्यनरत छात्र—छात्राएं इन दिनों योगाभ्यास के माध्यम से शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य की प्राप्ति कर रहे हैं। कक्षा 8 से 12 तक के विद्यार्थियों द्वारा शिविर में प्रतिभाग किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में 11 जून से योग शिविर की शुरुआत हो चुकी है। इस प्रशिक्षण में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय की योग प्रशिक्षिका द्वारा प्रातः 06:45 से 07:30 तक कक्षा 8 से 12 तक के सभी विद्यार्थियों को विभिन्न योग मुद्राओं के अभ्यास का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून तक चलने वाले इस प्रशिक्षण का उद्देश्य विद्यार्थियों को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूती प्राप्त करने हेतु प्रेरित करना है। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील जोशी सहित समस्त शिक्षक व शिक्षिकाएं भी प्रतिभाग कर रहे हैं।