EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा: निरोगी काया एवं शांति के लिए योग जरुरी— कैलाश पंत

06:16 PM Jun 21, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ उत्तराखंड श्रम सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष रहे मुख्य अतिथि
✍️ 10वां योग दिवस पर मल्ला महल में भव्य कार्यक्रम, सामूहिक योगाभ्यास

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जनपद में 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस भव्य रुप से मनाया गया। जिला प्रशासन एवं आयुष विभाग द्वारा योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम मल्ला महल परिसर में आयो​जित हुआ, जहां सैकड़ों योग साधकों ने सामूहिक योग किया। उत्तराखंड श्रम सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष कैलाश पंत इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे।

Advertisement

कार्यक्रम की शुरुआत धनवंतरी वंदना व द्वीप प्रज्वलन के साथ हुई। श्री पंत ने सभी को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि योग के पीछे बड़ी सोच है और सामूहिक प्रयास से इस सोच को साकार किया जाना है। उन्होंने कहा कि योग जोड़ने का कार्य करता है, मन को शांत और निरोगी काया बनाता है। उन्होंने कहा कि योग एक सहज क्रिया है, जिससे हम अपने शरीर को निरोगी बना सकते हैं। योग का जनक भारत है। डीएम विनीत तोमर ने भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जनपदवासियों को बधाई देते हुए कहा कि योग को सभी को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए, ताकि स्वस्थ एवं निरोगी रह सकें। पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का भव्य कार्यक्रम आयोजित कराने की प्रशंसा की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 में एक संकल्प के रूप में अंतर्राष्ट्रीय पटल पर योग को पहचान दिलाई।

Advertisement

इस भव्य कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों ने योगाभ्यास किया। यह कार्यक्रम "योग: स्वयं एवं समाज के लिए" थीम पर आयोजित हुआ। जिसमें डॉ. मंजू बोरा के अनुदेशन में योग साधकों ने योग के विभिन्न आसन किए। डॉ. रजनी बाला ने योग साधकों को योग के बारे में संक्षिप्त परिचय दिया। योग शिविर में डॉ. अनुपमा त्यागी, डॉ. संजय श्रीवास्तव, डॉ. मीरा जोशी, डॉ. श्रुति अग्रवाल, डॉ. रजनी बाला, डॉ. ऋषिकेश तिवारी, डॉ. पंकज वर्मा, डॉ. संदीप पोरवाल, डॉ. जितेंद्र पपनोई, डॉ. शैलेंद्र डागर, डॉ. मुकेश गुप्ता व महेन्द्र मेहरा शामिल रहे। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरसी पंत, जिला विकास अधिकारी एसके पंत, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. निवेदिता सहित अन्य अधिकारी, गणमान्य नागरिक, स्कूली बच्चे एवं एनसीसी कैडेटों समेत तमाम लोग शामिल हुए।

Advertisement

दूसरी तरफ एसएसपी देवेन्द्र पींचा के निर्देशन में पुलिस लाईन अल्मोड़ा में योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें योगाचार्य डॉ. सेलवम राज योगाचार्य, संस्था प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय व उनकी टीम ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों समेत पुलिस परिवारों के सदस्यों को योग के विभिन्न प्रकार के आसनों वृक्षासन, ताड़ासन, पद्मा बालसना, तितली आसन, त्रिकोणासन, अर्ध मत्स्येन्द्रासन का अभ्यास कराया। साथ ही अनुलोम-विलोम प्राणायाम का अभ्यास कराया गया। योगाचार्य ने पुलिस बल को शारीरिक रुप से स्वस्थ्य रहने एवं मानसिक तनाव से मुक्त रहने के लिए योग को जीवन का हिस्सा बनाने एवं लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने सभी अधीनस्थों को नियमित योग करने की प्रेरणा देते हुए कहा कि पुलिस बल को समाज की सेवा व सुरक्षा के लिए हर परिस्थिति में तैयार रहना होता हैं। इसलिए पुलिस बल का स्वस्थ्य एवं तनावमुक्त रहना बहुत आवश्यक हैं।

Related News