For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: अल्मोड़ा में योगाभ्यास, एक माह के योग अभियान का श्रीगणेश

06:59 PM May 21, 2024 IST | CNE DESK
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस  अल्मोड़ा में योगाभ्यास  एक माह के योग अभियान का श्रीगणेश
Advertisement

✍️ सोबन सिंह जीना वि​वि के योग विज्ञान विभाग का कार्यक्रम
✍️ अभियान से 12 लाख लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आज सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के योग विज्ञान विभाग ने वृहद योग कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें योगाभ्यास कराया गया। साथ ही एक माह चलने वाले 'आओ हम सब योग करें' अभियान का श्रीगणेश किया गया। जिसके तहत 12 लाख लोगों को अभियान से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।

Advertisement

दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आयोजित 'आओ हम सब योग करें' अभियान का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. डीएस बिष्ट, पूर्व कुलपति प्रो. जगत सिंह बिष्ट, पर्यावरणविद प्रो. जेएस रावत, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. शेखर जोशी, पुरातत्व विभाग के डा. सीपी फुलोरिया व योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नवीन चंद्र भट्ट ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विश्वविद्यालय के योग प्रशिक्षक गिरीश अधिकारी एवं योग प्रशिक्षु बबीता कांडपाल व दीपा जोशी ने योगाभ्यास कराया। कार्यक्रम का संचालन रजनीश जोशी ने किया।

योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नवीन चन्द्र भट्ट ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि कुलपति प्रो. सतपाल बिष्ट के नेतृत्व में 21 मई से 21 जून तक 'आओ हम सब योग करें' अभियान चलेगा। जिसके तहत अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत जनपदों व अन्य जगहों में निःशुल्क योग शिविरों का आयोजन होगा। उन्होंने बताया योग विज्ञान विभाग के 400 से अधिक प्रशिक्षु प्रतिदिन 400 से अधिक एवं माह नें लगभग 12000 शिविरों के माध्यम से योग सिखायेंगे तथा लगभग 12 लाख लोगों को इस अभियान से जोड़ा जाएगा।

इस मौके पर पूर्व कुलपति प्रो. जेएस बिष्ट ने कहा कि योग से ही शारीरिक, मानसिक एवं संवेगात्मक स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है। विवि के कुलसचिव प्रो. डीएस बिष्ट ने कहा कि आपाधापी के इस युग में योग जीवन शक्ति है। जो हमारे आहार-विहार, आचार-विचार, एवं जीवनचर्या को सकारात्मक रुप से प्रभावित करता है। पर्यावरणविद प्रो. जेएस रावत ने कहा कि योग मनुष्य का पर्यावरण के साथ समन्वय है। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. शेखर जोशी ने कहा कि योग के नित्य अभ्यास से हम अपने जीवन में खुशहाली ला सकते हैं। कार्यक्रम में योग विभाग के शिक्षक लल्लन कुमार, विद्या, रजनीश जोशी, हेमलता अवस्थी समेत योग प्रशिक्षु, एनसीसी कैडेट्स एवं छात्रावासों के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Advertisement


Advertisement
×