For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

उत्तराखंड पहुंचे योगी आदित्यनाथ, 03 दिवसीय दौरा, 08 Oct लखनऊ वापसी

07:15 PM Oct 06, 2023 IST | CNE DESK
उत्तराखंड पहुंचे योगी आदित्यनाथ  03 दिवसीय दौरा  08 oct लखनऊ वापसी
उत्तराखंड पहुंचे योगी, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी स्वागत करते
Advertisement

👉 देहरादून में योगी बाबा का जोरदार स्वागत

देहरादून। उत्तराखंड पहुंचे योगी : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंच गए हैं। आज देहरादून में उनका भव्य स्वागत हुआ। आज यहां रात्रि विश्राम के बाद वह कल शनिवार को मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में भाग लेंगे। 08 अक्टूबर को वापस लखनऊ लौट जाएंगे।

Advertisement

देहरादून के बीजापुर गेस्ट हाउस में स्वागत

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के आज उत्तराखंड की राजधानी देहरदाून पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज बीजापुर गेस्ट हाउस गढ़ी कैंट में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत एवं अभिनंदन किया।

Advertisement

योगी बाबा केदारनाथ जायेंगे

बताया गया है कि योगी आदित्यनाथ का उत्तराखंड प्रदेश में तीन दिवसीय दौरा है। मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने के बाद सांयकाल वह केदारनाथ धाम जाएंगे। 08 अक्तूबर को बदरीनाथ धाम के दर्शन करने के बाद वह वापस लखनऊ लौट जाएंगे।

गृह मंत्री ​अमित शाह करेंगे अध्यक्षता

यह भी उल्लेख​नीय है कि मध्य क्षेत्रीय परिषद की यह 24वीं बैठक है। जो कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) की अध्यक्षता में टिहरी जिले के नरेंद्रनगर में होगी।

Advertisement

चार राज्यों के सीएम होंगे शामिल

प्रस्तावित बैठक में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त उक्त चारों राज्यों से दो-दो मंत्री और केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारी भाग लेंगे। इस बैठक में उत्तराखंड के कई ज्वलंत मुद्दों व विकास कार्यों पर चर्चा होगी।

महत्वपूर्ण व ऐतिहासिक होगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड दौरा : जोशी

Advertisement

Tags :
Advertisement