दिल्ली मेट्रो में महिला के साथ युवक ने की इतनी गंदी हरकत, शेयर की तस्वीरें
सीएनई रिपोर्टर। देश की राजधानी दिल्ली के मेट्रो स्टेशन से अकसर कुछ न कुछ वायरल हो जाता है। इस बार एक महिला ने अपने साथ हुई गंदी हरकत का किस्सा सोशल मीडिया में न केवल शेयर किया है, बल्कि ऐसी हरकत करने वाले व्यक्ति की तस्वीर भी साझा कर दी है।
दरअसल, पेशे से साफ्टवेयर इंजीनियर ऋषिका गुप्ता ने अपने X (Twitter) में दो तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वी उनके पीछे से कपड़ों की ली गई है। उनकी पेंट पर कुछ दाग व गंदगी दिखाई दे रही है। आरोप है कि इस व्यक्ति ने एक्सीलेटर पर पीछे से चलते हुए लड़की पर थूका है।
जिसके बारे में Rishika Gupta ने कहा कि वह जो कुछ शेयर कर रही हैं, वह एक वास्तविक घटना है और उसके साथ एक अज्ञात व्यक्ति ने जानबूझकर यह हरकत की है। ऋषिका ने कहा कि जब कोई आपके साथ गलत करता है, तो वे आमतौर पर सॉरी कहता है, लेकिन इस व्यक्ति ने उससे माफी तक नहीं मागी। आगे वह लिखती है कि उस व्यक्ति ने पीछे से उन पर थूका था, जिसके पूरे निशान उनकी पेंट पर छा गए हैं।
पहले थूका फिर बोला तूझे क्या लगता है मैं तंबाकू खाता हूं
ऋषिका गुप्ता आगे कहती हैं कि जब तक उन्हें एहसास नहीं हुआ कि उसने मुझ पर थूका है तब तक उस व्यक्ति ने कुछ नहीं कहा। जब मुझे एहसास हुआ और मैंने उससे पूछा, तो उसने मुंह में तंबाकू लेकर कहा, "तुझे क्या लगता है, मैं तंबाकू खाता हूं।" वह इतना बेशर्म था कि जब मैंने खुद को थोड़ा साफ किया तो मैंने गुस्से में अपना रूमाल उस पर फेंक दिया और उसने उसे अपने पास रख लिया (जैसा कि तस्वीर में भी दिख रहा हैं)।
उसने अपनी पोस्ट में कहा है कि वह यह सब इसलिए शेयर कर रही हैं कि भविष्य में किसी अन्य महिला के साथ ऐसी हरकत न हो। अधिकांश लोग इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इसके बावजूद कुछ लोग ऋषिका गुप्ता से सवाल पूछ रहे हैं कि उसने किस अधिकार से प्रतिबंध के बावजूद मेट्रो में तस्वीरें खींची और बिना किसी प्रमाण के एक व्यक्ति की तस्वीर क्यों साझा की है।
I know I don’t need to answer every question asked here, but this is just to prove that it’s a real incident and was done intentionally.
When someone wrongs you, they usually say sorry.But he:
1. Didn’t say anything until I realized that he spat on me.
2. Even when I realized… https://t.co/949dJjfLNl pic.twitter.com/1hSIFskDp8— Rishika Gupta (@rishikagupta__) April 20, 2024