EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

बागेश्वर: अपने—अपने वर्ग में नन्हे खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा, दून का दबदबा

04:29 PM Jul 02, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण के साथ समापन

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिला बैडमिंटन एसोसिएशन बागेश्वर द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता सपंन्न हो गयी। प्रतियोगिता का समापन विधायक सुरेश गड़िया ने किया। प्रतियोगिता में देहरादून का दबदबा रहा।

Advertisement

प्रतियोगिता के अंडर 13 में डबल गर्ल्स में अनुसूया भंडारी व अवनी मखलोगा, अंडर 11 बालिका में में अर्पिता जोशी, लाव्या अनिका विजेता रही। जबकि 11 सिंगल बालिका वर्ग में आरोही नेगी, अंडर 11 बालक वर्ग सिंगल में नैनीताल के सार्थक जोशी, अंडर 13 में आश्रय अग्रवाल विनर रहे। जबकि अंडर 13 बालक वर्ग डबल में नैनीताल के प्रबल कार्की उधमसिंहनगर के तेजश जोशी व अंडर 11 बालक डबल में पिथौरागढ़ के पूर्व कार्की व नैनीताल के सार्थक जोशी विनर रहे। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में सैनिक मेडिकल स्टोर के मदन हरड़िया, बीएम जोशी क्लिनिक के डॉ भुवन जोशी, गोकुल फार्मेसी के गोकुल जोशी,डॉ राजीव उपाध्याय, डॉ पंकज पंत, डॉ सीएमएस भैसोड़ा, परिहार कंस्ट्रक्शन, हार्दिक इंटरनेशनल, आईडीबीआई बैंक द्वारा आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया।

इस दौरान जिलाधिकारी अनुराधा पाल, उत्तराखंड बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव बीएस मनकोटी, कोषाध्यक्ष राम अवतार, विपिन कर्नाटक, दीपक खेतवाल, अनिल कार्की, संजय वर्मा, मयंक बंसल, अजय चन्दोला, आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ हरीश दफौटी ने किया।

Advertisement

Related News