बागेश्वर: 85 हजार रुपये की स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार
✍🏻 दूसरा मामला: 05 पेटी अवैध शराब के साथ एक दबोचा
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए इस बीच पुलिस सक्रियता से काम कर लगातार चेकिंग कर रही है। इसी क्रम में 85 हजार की स्मैक के साथ एक युवक दबोचा गया है। दूसरी तरफ 05 पेटी अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
2.84 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा
बागेश्वर जिले के कांडा थाना क्षेत्रांतर्गत एसओजी की टीम ने चेकिंग के दौरान गैस गोदाम मोड़ से 200 मीटर आगे धपोलासेरा रोड पर धवल कांडपाल पुत्र राघवेंद्र कांडपाल, निवासी नाग कन्याल के पास से 2.84 ग्राम स्मैक बरामद की है। जिसकी कीमत 85,200 रुपये है। मौके पर आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ 08/21 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।
05 पेटी शराब के साथ एक धरा
बागेश्वर कोतवाली पुलिस ने पांच पेटी अवैध शराब के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। जिसमें तीन पेटी अंग्रेजी तथा दो पेटी देशी शराब शामिल है। आरोपित के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान सीगड़ी गधेरा पुल के पास मंडलसेरा में आरोपित चंद्र बल्लभ कांडपाल ऊर्फ पप्पू कांडपाल पुत्र स्व. लीलाधर कांडपाल, निवासी जीतनगर से शराब की पांच पेटी बरामद की हैं। आरोपित को मौके से ही गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि अवैध शराब की तस्करी करने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। टीम में एसएसआइ संजय सिंह बृजवाल, एचसी सुरेश आर्या, कांस्टेबल नरेंद्र गोस्वामी, गिरीश बजेली शामिल थे।