For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

ब्रेकिंग न्यूज : नदी में नहा रहे 19 साल के युवक की डूबने से मौत

05:13 PM May 20, 2024 IST | CNE DESK
ब्रेकिंग न्यूज   नदी में नहा रहे 19 साल के युवक की डूबने से मौत
डूबने से मौत, मृतक का फाइल फोटो

सीएनई रिपोर्टर, यूएस नगर। नानकमत्ता जाने की बात कहकर घर से निकले एक 19 साल के युवक की लाश नदी से बरामद हुई है। बताया गया है कि वह बाईपास स्थित सूखी नदी में नहाने को उतरा था, लेकिन नदी के तेज बहाव में डूब गया।

प्राप्त जानकरी के अनुसार जनपद उधम सिंह नगर के थाना झनकईया के राजीव नगर वार्ड नंबर 11 निवसी मयंक बोरा 19 साल पुत्र राजेंद्र बोरा की नदी में नहाते वक्त डूबने से मौत हो गई है। मृतक का शव गोताखोरों ने नदी से निकाल लिया है।

Advertisement

नदी से निकालने के बाद उसे नागरिक चिकित्सालय खटीमा लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मयंक बोरा राजेंद्र बोरा के घर का इकलौता पुत्र था। उसकी एक बहन कक्षा 12 पड़ती है। मयंक बोरा ने गत वर्ष Nosegay Public School से कक्षा 12 पास आउट किया था।

वह नानकमत्ता को जाने की बात कह कर बाईपास सुखी नदी में नहाने चला गया। इस बीच नदी के तेज बहाव में फंस कर डूब गय। लोगों ने उसे निकालने का प्रयास किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

Advertisement


Advertisement
×