बागेश्वर: यूथ कांग्रेस ने सीएम व भाजपा नेताओं का फूंका पुतला
✍️ केदारनाथ से शिला दिल्ली ले जाने पर उठाए सवाल
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: केदारेश्वर मंदिर दिल्ली में बनाने व शिला ले जाने को लेकर यूथ कांग्रेस एक बार फिर मुखर हो गई है। नाराज कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा भाजपा नेताओं का पुतला दहन किया और सभा कर कहा कि प्रदेश सरकार दिल्ली में केदारनाथ मंदिर बनाने में लगी है और सरकार को अपनी नीति स्पष्ट करनी होगी।
जिलाध्यक्ष गोकुल परिहार के नेतृत्व में कार्यकर्ता मंगलवार को एसबीआई तिराहे पर एकत्रित हुए। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार को मुख्यमंत्री धामी को केदारनाथ से शिला ले जाने के सवाल पर जवाब देना होगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में लोग देवभूमि के नाम पर आते हैं। यदि सरकार इसी तरह यहां के धामों के साथ खिलवाड़ करती रही, तो इसका असर हमारे धार्मिक पर्यटन पर पड़ेगा। जिसे कांग्रेस कतई सहन नहीं करेगी। उन्होंने सरकार से अपनी नीति स्पष्ट करने की मांग की है। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने सीएम धामी व भाजपा नेताओं के पुतलों का दहन किया। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगवत डसीला, छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल कुमार, कवि जोशी, प्रेम दानू, राहुल बाराकेाटी, संजय चन्याल, गणेश कुमार, संस्कार भारती, हिमांशु कुमार, जयदीप कुमार आदि मौजूद रहे।