EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

सीएम के हल्द्वानी आगमन पर यूथ कांग्रेस ने दिखाए काले झंडे, किया विरोध प्रदर्शन

05:31 PM Jun 02, 2022 IST | CNE DESK
Advertisement

हल्द्वानी। यूथ कांग्रेस महानगर अध्यक्ष हेमन्त साहू के नेतृव में दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएम के हल्द्वानी आगमन का काले झंडे के साथ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच तीखी बहस हुई।

कांग्रेस कार्यकर्ता यूथ महानगर अध्यक्ष हेमन्त साहू की अगुवाई में आईएसबीटी के निर्माण अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम को तत्काल चालू करने रिंग रोड का निर्माण युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने बदहाल सड़के बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था ठीक करने समेत अन्य मुद्दों को लेकर सीएम के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।

Advertisement

इस मौके पर यूथ कांग्रेस महानगर अध्यक्ष हेमन्त साहू ने कहा कि प्रदेश की धामी सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है, युवा रोजगार के लिये भटक रहे धामी उपचुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग करने में व्यस्त रहे।

जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करते हुए आईएसबीटी रिंग रोड स्टेडियम को अधर में लटका दिया जिससे जनता में प्रदेश सरकार पर गहरा रोष व्याप्त है। जब भी जनता की आवाज उठाई जाती है सरकार पुलिस को आगे कर जनता की आवाज दबा रही है जिसका यूथ कांग्रेस उग्र विरोध करेगा।

Advertisement

जिला अध्यक्ष सोशल मीडिया हिमांशु गांधी व कांग्रेस नेत्री दीपा खत्री ने कहा आम जनता मंहगाई बेरोजगारी की वजह से आपने जीवन यापन के लिए संघर्ष कर रही है। सरकारी विभागों में रिश्वत खोरी चरम पर है।

विरोध प्रदर्शन में पंकज कश्यप, सहिल राज, सचिन राठौर, दीपा खत्री, हैप्पी माहेश्वरी, हर्ष प्रसाद, हिमांशु गांधी, नन्दनी खत्री, शिवकुमार, कैलाश कोहली, नन्हे कश्यप समेत अन्य कांग्रेसी मौजूद रहे।

Advertisement

काठगोदाम से देहरादून के बीच सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत, अब हफ्ते में पांच दिन चलेगी ये ट्रेन

Related News