ब्रेकिंग अपडेट : मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को दी गई Z सिक्योरिटी
नई दिल्ली | देशभर में लोकसभा चुनाव हैं इसी बीच मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार को केंद्र सरकार ने Z सिक्योरिटी दी है। सूत्रों के मुताबिक, इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की खुफिया रिपोर्ट के बाद गृह मंत्रालय ने मंगलवार को उनकी सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, CRPF की 40-45 जवानों की टुकड़ी अब 24 घंटे राजीव कुमार की सुरक्षा में तैनात रहेगी। दिल्ली से बाहर जाने के दौरान भी उनकी सुरक्षा में ये सशस्त्र कमांडो साथ रहेंगे।
19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव शुरू होने से ठीक पहले गृह मंत्रालय ने ये कदम उठाया है। सूत्रों के मुताबिक, राजनीतिक दलों के हालिया प्रदर्शन और विदेश से मिल रही धमकियों को देखते हुए राजीव कुमार की सुरक्षा बढ़ाई गई है। राजीव कुमार 1984 बैच के रिटायर्ड IAS अधिकारी हैं। उन्होंने 15 मई 2022 को 25वें मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) के रूप में कार्यभार संभाला। उन्हें 1 सितंबर, 2020 को चुनाव आयोग में चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया था।
Centre has provided 'Z' category CRPF security cover to Chief Election Commissioner Rajiv Kumar across the country: Sources
— ANI (@ANI) April 9, 2024