अल्मोड़ा: छोलिया नृतक होंगे सूचीबद्ध, आवेदन आमंत्रित
03:47 PM Feb 22, 2024 IST | CNE DESK
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: संस्कृति विभाग उत्तराखंड ने प्रदेश एवं प्रदेश से बाहर आयोजित होने वाले मेलों व उत्सवों तथा विशेष अवसरों आदि में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के लिए छोलिया नृतकों को सूचीबद्ध किया जा रहा है। छोलिया नृतकों को मंचीय प्रदर्शन के आधार पर सूचीबद्ध किया जाएगा। विभाग ने इसके लिए आवेदन पत्र आमंत्रित कर दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश की लोक संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए समय—समय पर प्रदेश के लोक कलाकारों के समूहों को संस्कृति विभाग द्वारा सूचीबद्ध किया जाता है। इसके लिए आवेदन मांगे गए हैं। यह आवेदन पंडित गोविंद बल्लभ पंत राजकीय संग्रहालय अल्मोड़ा में जमा किए जाने हैं। संग्रहालय के प्रभारी निदेशक डा. चंद्र सिंह चौहान ने बताया कि इच्छुक छोलिया नृतक आवेदन पत्र 18 मार्च 2024 तक जमा किए जा सकते हैं।