अल्मोड़ा: पार्किंग निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाए— आलोक कुमार पांडेय
✍️ जिलाधिकारी ने नगर में बन रही पार्किंगों का निरीक्षण किया
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में बन रही पार्किंगों का स्थलीय का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को पार्किंग निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए, ताकि समय पर सुविधाएं मुहैया हो सकें। उन्होंने पार्किंग निर्माण के दौरान अल्मोड़ा की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं का भी विशेष ध्यान रखने पर खासा जोर भी दिया है।
जिलाधिकारी ने राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के पास बन रही पार्किंग को देखा और निर्देश दिया कि पार्किंग के बगल में आम जनता के लिए मार्ग को सुधारा जाए। जिलाधिकारी ने बाजार क्षेत्र में सभी पार्किंग स्थलों का निरीक्षण किया और जनता से बातचीत कर पार्किंग व्यवस्था से संबंधित उनकी राय और सुझाव प्राप्त किए। उन्होंने जनता को विश्वास दिलाया कि इन पार्किंग परियोजना से बाजार क्षेत्र में यातायात की समस्या का समाधान होगा और शहर में आने-जाने वाले लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। इस दौरान उनके साथ मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह मर्तोलिया, उप जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा, अधिशासी अधिकारी भरत त्रिपाठी एवं अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।