अल्मोड़ा: दिल की बीमारी से परेशान हैं, तो 24 नवंबर को आईये नंदादेवी मंदिर
✍️ नि:शुल्क हृदय रोग शिविर लगेगा, हृदय रोग के सुपर स्पेशलिस्ट देंगे परामर्श
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: अगर आप दिल से संबंधित दिक्कतों/बीमारी से परेशान हैं, तो करीब ही हृदय रोग के सुपर स्पेशलिस्ट डा. यतीन्द्र बहुगुणा से नि:शुल्क परामर्श ले सकते हैं। इसके लिए 24 नवंबर यानी रविवार को नंदादेवी मंदिर परिसर अल्मोड़ा में आना होगा। यहां रेडक्रास समिति अल्मोड़ा के प्रयास से जनहित में नि:शुल्क हृदय रोग शिविर आयोजित किया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए रेडक्रास समिति के अध्यक्ष मनोज सनवाल ने बताया कि इस शिविर में हिमालयन हास्पिटल एवं मेडिकल कालेज जौलीग्रांट देहरादून के कार्डियोलॉजी के भूतपूर्व प्रोफेसर एवं सुपर स्पेशलिस्ट डा. यतीन्द बहुगुणा द्वारा सभी रोगियों को मुफ्त में परामर्श दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह शिविर 24 नवंबर को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 2 बजे तक लगेगा। उन्होंने बताया कि शिविर सुबह हास्पिटल हल्द्वानी एवं सुबह चेरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित हो रहा है। रेडक्रास समिति के अध्यक्ष मनोज सनवाल समेत उपाध्यक्ष विनीत बिष्ट, कोषाध्यक्ष आशीष वर्मा, सचिव डा. डेनियल, चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डा. जेसी दुर्गापाल, नंदादेवी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मनोज वर्मा ने हृदय रोग की समस्याओं से पीड़ित मरीजों से इस शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।