EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

हल्द्वानी ब्रेकिंग: दो व्यक्तियों से 40.64 लाख के जेवरात व नगदी बरामद

09:01 PM Apr 11, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍🏻 आचार संहिता में भारी पड़ा लाखों के जेवरात व नगदी ले जाना

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी: यहां पुलिस एवं एफएसटी की टीम ने सघन चेकिंग के दौरान आचार संहिता के चलते दो व्यक्तियों से 37.64 लाख रुपये के सोने व चांदी के जेवरात तथा 03 लाख की नगदी बरामद की है। जिन्हें पुलिस ने कब्जे में लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा कर दिया गया है।

Advertisement

मालूम हो​ कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन—2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस द्वारा पूरे एहतियात बरते जा रहे हैं। आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने के लिए नैनीताल जिले में एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा के सख्त निर्देशों के चलते पुलिस द्वारा जगह—जगह सघन चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में आज एसपी सिटी प्रकाश चंद्र के दिशा निर्देशन में हल्द्वानी पुलिस टीम/एफएसटी टीम ने टीपी नगर क्षेत्र में 02 व्यक्तियों जगत सिंह पुत्र स्व. विशन सिंह, निवासी ओम बिहार फेस 5 दिल्ली तथा आनंद बल्लभ पुत्र स्व. जोगा निवासी ईस्ट विनोद नगर, पूर्वी दिल्ली के कब्जे से करीब 37 लाख 64 हज़ार 08 सौ रुपये के सोने व चांदी के जेवरात एवं 03 लाख रुपये की नगदी बरामद की गई।

पुलिस ने बताया कि इस स्वर्ण व चांदी के आभूषणों एवं नगदी के सम्बन्ध में उक्त दोनों व्यक्ति कोई स्पष्ट प्रमाण नहीं दे पाये। इस पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए टीम ने धनराशि व जेवरात को कब्जे ले​ लिया और जिला निर्वाचन कार्यालय जमा कराया जा रहा है। इसमें 37.50 लाख रुपये कीमत का 500.7 ग्राम सोना, 14,800 रुपये कीमत का 185 ग्राम चांदी और 03 लाख रुपये की धनराशि शामिल है। कुल बरामदगी 40,64,800 रुपये के आभूषण व नगदी है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक दिनेश चंद्र जोशी, उप निरीक्षक संजीत राठौर, कांस्टेबल चंदन, संतोष, हेड कांस्टेबल ललित तथा एफएसटी टीम के प्रभारी देवेंद्र आर्य समेत दिनेश चंद्र पाठक, इरफान अली, हेड कांस्टेबल प्रेम सिंह व कांस्टेबल शंकर सिंह, होमगार्ड संजय शामिल रहे।

Advertisement

Related News