अल्मोड़ा के सल्ट में साढ़े तीन लाख के गांजे के साथ 03 युवक दबोचे
👉 बागेश्वर में 14 लाख की स्मैक के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/बागेश्वरः ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत चल रही पुलिस कार्यवाही के तहत अल्मोड़ा जिलांतर्गत थाना सल्ट की पुलिस ने साढ़े तीन लाख रुपये के गांजे के साथ 03 युवा तस्करों को दबोच लिया, उधर बागेश्वर जिले में 14 लाख रुपये की स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
अल्मोड़ाः जिले थाना सल्ट अंतर्गत थानाध्यक्ष अजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने औचक चेकिंग के दौरान झिमार तिराहा, सल्ट के पास 03 अभियुक्तों को 33 किलो 600 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया। बरामद गांजे की कीमत 03.54 लाख रुपये आंकी गई है। इन तीनों में एक 18 साल व एक 19 साल का युवक है। गिरफ्तार युवकों में 18 वर्षीय अमन पुत्र सुरेश सिंह, 19 वर्षीय गौरव कुमार पुत्र बीर सिंह व 27 वर्षीय अजय कुमार पुत्र धरमपाल, निवासीगण निजामगढ़, पतरामपुर, उधमसिंहनगर शामिल हैं। अमन के कब्जे से 7.600 किग्रा, गौरव कुमार के कब्जे से 7.900 किग्रा व अजय कुमार के कब्जे से 8.100 किग्रा गांजा बरामद हुआ। इस आधार पर थाना सल्ट में तीनोें के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत एफआईआर पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गई है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक मनोज कुमार, अपर उप निरीक्षक मोहन चंद्रा, हेड कांस्टेबल कपिल कुमार, राजेश प्रसाद व विपिन पांथरी, कांस्टेबल हेमंत मनराल शामिल रहे।
14 लाख रुपये की स्मैक पकड़ी
बागेश्वरः नशामुक्त बागेश्वर बनाने की मुहिम में पुलिस को एक और सफलता मिली है। एसओजी की टीम ने 14 लाख रुपये की स्मैक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मंगलवार को उसे न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश के बाद उसे अल्मोड़ा जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने मंगलवार को मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि कोतवाली के अंतर्गत द्वारसों कपकोट रोड पर सोमवार की देर शाम एसओजी और कोतवाली पुलिस टीम गश्त पर थी। इसी बीच मुखबिर की सूचना मिली कि एक व्यक्ति स्मैक लेकर आ रहा है। इसके बाद पुलिस अलर्ट हो गई। चेकिंग के दरौरान ललित सिंह भाकुनी उर्फ बल्लू पुत्र देवेंद्र सिंह भाकुनी निवासी द्वारसों के पास से 14.15 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
उसके खिलाफ कोतवाली में आईपीएस की धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। मंगलवार को उसे न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश के बाद उसे अल्मोड़ा जेल भेज दिया है। एसपी ने बताया कि युवक हल्द्वानी से स्मैक लेकर आया है। जहां से उसने स्मैक खरीदी उसके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज होगा। पकड़ी गई स्मैक की कीमत 14 लाख रुपये आंकी गई है।