रानीखेत : आयुर्वेद के प्रति जन जागृति के लिए लगाई 05 किमी की दौड़
👉 आठवें आयुर्वेद दिवस पर मैराथन
सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत। क्षेत्रीय आयुर्वेदीय अनुसंधान संस्थान, थापला रानीखेत सीसीआरएएस आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आठवें आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य पर 05 किमी मैराथन दौड़ का आयोजन हुआ।
आज बुधवार को प्रातः 08 बजे ‘रन फॉर आयुर्वेद' पांच किमी की मैराथन दौड़ केएमओयू स्टेशन रानीखेत से अनुसंधान संस्थान केंद्र थापला को की गयी। दौड़ का मुख्य उद्देश्य आयुर्वेद के प्रति जागरूकता एवं आयुर्वेद की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना रहा।
डॉ अचिंत्य मित्रा, प्रभारी सहायक निदेशक द्वारा रन फॉर आयुर्वेद का संक्षिप्त विवरण दिया गया। उक्त दौड़ में मुख्य अतिथि यशोदा कांडपाल, जिला खेल समन्वयक द्वारा फ्लैग ऑफ देकर 'रन फॉर आयुर्वेद' का शुभारम्भ किया गया।
मैराथन में लगभग 115 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। तीन वर्गों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। ज्ञातव्य हो कि आठवां आयुर्वेद दिवस शुरूआत 10 अक्टूबर, 2023 से की गई। जिसके अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।
विभिन्न प्रकार के निःशुल्क चिकित्सा शिविर, एसएसबी अल्मोड़ा, एसएसबी गनियाद्योली, भिक्यासैन, उमंग एनजीओ मजखाली एवं बाबा हेड़ाखान चैरिटेबल ट्रस्ट, चिलियानौला में लगाया गया एवं विभिन्न प्रकार के व्याख्यानों का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 300 रोगियों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया।
आयुर्वेद से संबंधित प्रदर्शनी भी संस्थान परिसर में लगाई गई एवं विभिन्न रोगियों द्वारा सेल्फी प्वाइंट से सेल्फी ली गई। अंत में डॉ निरंजना भट्ट, सलाहकार आयु. द्वारा मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी जयकिशन रानीखेत एवं थानाध्यक्ष हेम चंद्र पंत, डॉ संदीप दीक्षित, चिकित्सा अधीक्षक, गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय रानीखेत, डॉ विजयशील उपाध्याय, निदेशक, बाबा हैड़ाखान चैरिटेबल ट्रस्ट, चिलियानौला एवं डॉ गजेन्द्र राव, अनुसंधान अधिकारी वन. डॉ दीपशिखा आर्या, अनुसंधान अधिकारी वन. डॉ तरूण कुमार, अनुसंधान अधिकारी आयु. तथा सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापन दिया। अंत में राष्ट्रगान से कार्यक्रम का समापन किया गया।