EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

केमू बस हादसा अपडेट: 05 महिलाओं से समेत 07 लोग घायल, अस्पताल भेजे

03:36 PM Jul 21, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ दुर्घटनाग्रस्त बस की टक्कर से टायलेट व बाथरुम भी क्षतिग्रस्त
✍️ जेसीबी से किनारे हटाई बस और सड़क पर यातायात किया सुचारु

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: आज दोपहर अल्मोड़ा—हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर चौंसली के पास असंतुलित होकर सड़क पर केमू की बस पलट गई। जिससे उसमें सवार यात्रियों की चीख—पुकार मच गई। इस हादसे में 05 महिलाएं, एक बालक व परिचालक यानी कुल 07 लोग घायल हो गए। जिन्हें 108 सेवा से नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाड़ी भेजा गया। बस सड़क पर पूरी तरह तिरछी पलटने से मार्ग अवरुद्ध हो गया। दुर्घटनास्थल पर भारी भीड़ जुट गई। सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Advertisement

प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार बागेश्वर से हल्द्धानी जा रही केमू की बस संख्या यूके 04 पीए 1011 अल्मोड़ा के निकट चौंसली के पास सड़क पर पलट गई। यह हादसा आज रविवार दोपहर एक बजे हुआ। यात्रियों की चीख—पुकार सुन आसपास के लोग पहुंचे। बस से सड़क अवरुद्ध होने से दोनों तरफ वाहन जाम हो गए। इस दुर्घटना में बस का परिचालक, 05 महिलाएं व एक बालक घायल हो गए। जिन्हें 108 आपातकालीन सेवा से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाड़ी भेजा गया। घायल यात्रियों में बीना पांडे (47) पत्नी सुरेश चंद्र पांडे, कठघरिया हल्द्वानी, अनीता बजाज (59) पत्नी स्व. राजकुमार, न्यू कालोनी भ्यारखोला अल्मोड़ा, विनीता भाकुनी (26) पुत्री राजेंद्र सिंह भाकुनी, ग्राम सुनोली ताकुला, अल्मोड़ा, रेखा (29) पुत्र मदन लाल, दिनेशपुर, उधमसिंहनगर, लता आर्य (20) पुत्री सुरेश राम आर्य, ग्राम सुनोली, ताकुला, अल्मोड़ा तथा राम (12) पुत्र मदन लाल, दिनेशपुर, उधमसिंहनगर शामिल हैं। इनके अलावा परिचालक दरबान सिंह पुत्र हयात सिंह, निवासी ग्राम कांडा जेठाई, बागेश्वर भी घायल हुआ है।

Advertisement

Advertisement

सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है और सभी की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। चालक किशन सिंह पुत्र कृपाल सिंह निवासी ग्राम तुनेड़ा मालता, बागेश्वर वाहन चला रहा था। यह बस पलटकर शेर सिंह पुत्र प्रताप सिंह के घर से टकरा गई, जिससे उनका टायलेट व बाथरुम क्षतिग्रस्त हो गया। बाद में जेसीबी के जरिये बस को किनारे किया गया और सड़क पर यातायात सुचारु किया गया।

चार्ज लेते ही छिन गई दरोगा की कुर्सी; हिस्ट्रीशीटर ने थाने में घुसकर माला पहनाई, फोटो सोशल मीडिया पर डाली

Related News