For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

तीन माह से कोमा में है सीएचसी सुयालबाड़ी की 108 सेवा, सुधलेवा कोई नहीं

07:39 AM Dec 14, 2024 IST | Deepak Manral
तीन माह से कोमा में है सीएचसी सुयालबाड़ी की 108 सेवा  सुधलेवा कोई नहीं
तीन माह से कोमा में है सीएचसी सुयालबाड़ी की 108 सेवा, सुधलेवा कोई नहीं
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी। अल्मोड़ा—हल्द्वानी हाईवे पर स्थित सीएचसी सुयालबाडी़ की आपातकालीन 108 सेवा पिछले तीन महीने से कोमा में है और सुधलेवा कोई नहीं है। मरीजों आपतकालीन स्थिति में टैक्सी वाहनों को किराए पर लेना पड़ रहा है।

ज्ञात रहे कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाड़ी में विगत दो—तीन माह से वाहन नहीं होने से मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि यह स्वास्थ्य केंद्र राष्ट्रीय राजमार्ग के निकट पड़ता है। यहां आए दिन दुर्घटनाओं की आपतकालीन सेवाएं भी आती हैं। प्राथमिक उपचार के बाद जब घायलो को हायर सेंटर रेफर किया जाता है तो 108 सेवा के न होने पर घायलों की जान पर भी बन आती है। मजबूरी में टैक्सी वाहनों से हायर सेंटर भेजा जाता है।

जन हित में तत्काल करें 108 की व्यवस्था

इसके अलावा तमाम गांवों के लोगों का भी निकटवर्ती केंद्र यही अस्पताल है। इन हालातों में भी यहां 108 एंबुलेंस सेवा उपलब्ध नहीं होना लोगों के गले नहीं उतर रहा है। आम जनता ने शासन—प्रशासन व विभाग से यहां तत्काल एंबुलेंस की व्यवस्था करने की मांग की है।

Advertisement


Advertisement