बिग ब्रेकिंग : आग की लपटों में घिर गया भवाली को आ रहा ट्रक
मौके पर पहुंची फायर—पुलिस की टीम, ट्रक जलकर खाक
सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी/खैरना। बुधवार तड़के सुबह रामगाड पुल के पास रातीघाट में भवाली को जा रहा एक ट्रक अचानक आग की लपटों में घिर गया। सूचना मिलने पर तत्काल खैरना व कैंची चौकी पुलिस एवं फायर सर्विस मौके पर पहुंची और बामुश्किल आग पर काबू पाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज हाईवे पर सुबह करीब सवा चार बजे रामगाड पुल के पास रातीघाट में भवाली की ओर आ रहे ट्रक मे आग लग गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने फायर सर्विस को सूचित किया। कोतवाली भवाली की चौकी खैरना व कैंची से भी पुलिस फोर्स तत्काल मौके पर पहुंच गई। चौकी इंचार्ज एसएसआई प्रकाश मेहरा टीम लेकर पहुंचे और आग पर काबू पाकर यातायात सुचारू करवाया गया।
टीम द्वारा काफी मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रण में लिया गया। फायर सर्विस द्वारा मौके पर पहुंचकर आग बुझाई गई। बता दें कि दुर्घटना का शिकार हुआ यह ट्रक संख्या यूके 01 सीए 3535 आयशर कैंटर बी 6 था, जिसमें कबाड़ का गत्ता आदि लदा हुआ था। वाहन में चालक जीवन वर्मा पुत्र सुरेश वर्मा निवासी ऊंचाकोट बेतालघाट के अलावा कबाड़ी अमन पुत्र इरशाद व इरशाद पुत्र अब्दुल बैठे हुए थे, जो पूर्णत सुरक्षित है। उनके द्वारा बताया गया कि वाहन के इंजन की वायर शॉर्ट हो जाने के कारण गाड़ी में आग पकड़ ली थी।
उक्त ट्रक दौलाघट रानीखेत होते हुए हल्द्वानी की ओर आ रहा था। दौलाघट से कबाड़ लादा गया था। वाहन स्वामी सुरेश सिंह भट्ट निवासी धोलाघाट अल्मोड़ा को मामले से अवगत करा दिया गया है। पुलिस द्वारा सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर अन्य संभावित दुर्घटना होने से बचाया गया तथा अल्मोड़ा हल्द्वानी मुख्य सड़क का यातायात सुचारु किया गया। ट्रक इस अग्निकांड में लगभग 90 प्रतिशत तक जल गया है।