For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

हल्द्वानी में पनप रही आईटीआई गैंग पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लीडर समेत 11 गिरफ्तार

01:54 PM Oct 05, 2024 IST | CNE DESK
हल्द्वानी में पनप रही आईटीआई गैंग पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई  लीडर समेत 11 गिरफ्तार
Advertisement

Haldwani News | हल्द्वानी शहर में पनप रही आईटीआई गैंग पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। गुरुवार को पुलिस ने शहर के अलग-अलग हिस्सों में आईटीआई गैंग के लीडर अंकित जायसवाल समेत 11 गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया। सभी को कोर्ट को पेश किया गया। वहां से सभी को जेल भेज दिया गया।

कुछ दिन पहले सूबे के पुलिस मुखिया अभिनव कुमार शहर दौरे पर आए थे। तब उन्होंने कहा कि प्रदेश को अपराधियों की शरण स्थली नहीं बनने दिया जाएगा। शहर की पुलिस इसी राह पर चलने लगी है। सोमवार को पुलिस ने आईटीआई गैंग के दीपक पंचपाल को गिरफ्तार किया था। गुरुवार को पुलिस ने आईटीआई गैंग को पकड़ने के लिए अभियान चलाया। सर्विलांस और मुखबिरों की मदद से पुलिस ने गैंग लीडर अंकित जायसवाल समेत 11 को गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के दो से तीन के मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने दबिश देकर गैंग लीडर अंकित जायसवाल को काठगोदाम क्षेत्र की चुंगी से पकड़ा। इसके अलावा सभी आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

Advertisement

ये हुए गिरफ्तार

1- अंकित जायसवाल पुत्र संजय जायसवाल निवासी वार्ड नं. 12 रामपुर रोड हल्द्वानी नैनीताल उम्र 22 वर्ष (गैंग लीडर)।
2- पंकज चौहान पुत्र स्व. रमेश सिह चौहान निवासी डहरिया सीएमटी कॉलोनी हल्द्वानी जनपद नैनीताल उम्र 21 वर्ष।
3- भुवन सिह बिष्ट पुत्र पूरन सिह बिष्ट निवासी डालाकोटी कम्पाउण्ड रामपुर रोड हल्द्वानी नैनीताल उम्र 20 वर्ष।
4- प्रियांशु सती उर्फ प्रिंस पुत्र भुवन चन्द्र सती निवासी डहरिया सीएमटी कॉलोनी हल्द्वानी नैनीताल उम्र 20 वर्ष।
5- फैसल पुत्र वली शेर हसन निवासी वारसी कॉलोनी गोलागेट शमशान घाट हल्द्वानी नैनीताल उम्र 20 वर्ष।
6- मो. लारिफ सिद्दीकी पुत्र साहनवाज सिद्दीकी निवासी टनकपुर रोड राजपुर हल्द्वानी जनपद नैनीताल उम्र 20 वर्ष।
7- शोएब पुत्र मुस्ताक अहमद निवासी जवाहरनगर शमशान घाट हल्द्वानी नैनीताल उम्र 20 वर्ष।
8- इरशाद पुत्र सफी उल्ला निवासी रानीबाग चौघानपाटा काठगोदाम हल्द्वानी नैनीताल उम्र 50 वर्ष।
9- शाकिब पुत्र आफताब निवासी वारसी कॉलोनी टनकपुर रोड बनभूलपुरा नैनीताल उम्र 22 वर्ष।
10- अरबाज पुत्र जमीलुद्दीन निवासी वार्ड नं. 15 अप्पू टायर वाले के पास जवाहरनगर बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 22 वर्ष।
11- फईम अहमद पुत्र फरीद अहमद निवासी वार्ड नं. 15 अप्पू टायर वालो के पास, जवाहर नगर बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 37 वर्ष।

गिरफ्तारी के बनी थी पुलिस की ये टीम

आईटीआई गैंग की गिरफ्तारी में खेड़ा चौकी प्रभारी मनोज कुमार, मल्ला चौकी प्रभारी फिरोज आलम शामिल रहे। इसके अलावा काठगोदाम थाना से सिपाही सिंह, टीका राम, अशोक रावत, और कारज सिंह शामिल रहे।

हाल में चर्चा में आई थी गैंग

आईटीआई गैंग के दीपक पंचपाल ने अपने साथियों के साथ वंसुधरा कालोनी निवासी गौरव नेगी से मारपीट की। आरोप है कि शिकायत करने पर उन्होंने गौरव पर कार चढ़ाने का प्रयास किया था। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गत सोमवार को आरोपी दीपक पंचपाल को गिरफ्तार कर लिया है।

बागेश्वर (दुःखद हादसा) : स्कॉर्पियो खाई में गिरी; एक की मौत, चार घायल

Advertisement


Advertisement
×