अल्मोड़ा: दो कारों में 26 पेटी अवैध देशी शराब मिली
✍️ अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन खड़े कर भाग निकले दोनों चालक
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। आए दिन अपराधी पकड़ में आ रहे हैं। इसी सिलसिले में जिले में पुलिस, एसओजी व एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने दो कारों से 26 पेटी अवैध देशी शराब गुलाब मार्का मिली। जिनमें शराब के 1248 पव्वे मिले। मगर चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
आज तड़के जिले के थाना सोमेश्वर के थानाध्यक्ष कश्मीर सिंह, एसओजी प्रभारी सुनील सिंह धानिक व प्रभारी एएनटीएफ सौरभ कुमार भारती के नेतृत्व में संयुक्त टीम चेकिंग कर रही थी, इसी बीच सोमेश्वर गणनाथ वाली सड़क पर 02 कारों सेट्रो कार संख्या-DL4C-AG-5926 और वैगनार कार संख्या-UK04 J-4681 के चालक पुलिस टीम को देखते ही कारों को सड़क पर छोड़ अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये। पुलिस टीम ने दोनों कारों की तलाशी ली, तो सैन्ट्रो कार से 18 पेटियों में 864 पव्वे अवैध देशी शराब गुलाब मार्का व वैगनार कार से 08 पेटियों में 384 पव्वे देशी शराब गुलाब मार्का बरामद हुई। दोनों कारों से कुल 26 पेटियों में 1248 पव्वे अवैध देशी शराब गुलाब मार्का शराब मिली।
पुलिस ने शराब बरामद करते हुए दोनों अज्ञात कार चालकों के विरुद्ध एफआईआर पंजीकृत की और उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने दोनों कारों को भी सीज कर लिया है। पुलिस टीम में सोमेश्वर थानाध्यक्ष कश्मीर सिंह, कांस्टेबल मनमोहन सिंह, राकेश भट्ट व विरेन्द्र सिंह आदि शामिल रहे।