EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

पुलिस के साथ मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गए, तीन जवान घायल

12:20 AM Apr 17, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

जगदलपुर | छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में मंगलवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गए और तीन जवान घायल हो गए। पुलिस ने घटनास्थल से चार AK-47 राइफल और अन्य हथियार जप्त किए हैं। दिन में हुई मुठभेड़ में पहले 18 नक्सलियों के मरने की खबर आयी थी। बाद में यह संख्या बढ़कर 29 हो गयी। मृत नक्सलियों में एक कमांडर भी बताया गया है।

कांकेर जिला पुलिस के अनुसार जिले के छोटेबेटिया थाने से जिला पुलिस बल, स्पेशल टॉस्क फ़ोर्स और सीमा सुरक्षा बल के जवान गश्त पर निकले थे। थाने से लगभग 15 किलोमीटर दूर जंगल में बिनागुंडा और कोरोनार के पास गश्ती दल और नक्सलियों का आमना सामना हो गया। इस दौरान हुई भीषण मुठभेड़ एक घंटे से अधिक समय तक चली और नक्सलियों को काफी नुकसान हुआ।

Advertisement

वहीं गश्ती दल में शामिल एक निरीक्षक और दो जवान घायल हो गए। घायलों को बेहतर इलाज के लिए राज्य की राजधानी रायपुर भेजा गया है। घटनास्थल से चार ए के 47 राइफल, इंसास और अन्य राइफल तथा भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिली है। मुठभेड़ में नक्सली कमांडर शंकर राव भी मारा गया है, जिस पर 25 लाख रुपए का इनाम था।

बस्तर आईजी सुंदरराज पी के अनुसार नक्सल आपरेशन में 20 दिनों में 53 नक्सलियों को मार गिराया गया है, वहीं तीन महीने के अंदर 101 नक्सली ढेर हुए हैं। उन्होंने कहा है कि लगातार फोर्स के दबाव में नक्सली अपने इलाके से इधर दूसरे इलाकों में पनाह ले रहे हैं, लेकिन सुरक्षा बलों के द्वारा लगातार इन नक्सलियों का पीछा करते कार्यवाई की जा रही है। उन्होंने कहा है कि मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है। इलाके में सघन सर्चिंग अभियान जारी है।

Advertisement

Related News