For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

अल्मोड़ा के 61 विद्यालयों के 3100 छात्रों ने दी भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा

अल्मोड़ा के 61 विद्यालयों के 3100 छात्रों ने दी भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा
05:56 PM Nov 03, 2023 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा के 61 विद्यालयों के 3100 छात्रों ने दी भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा
अल्मोड़ा : जनपद के 61 विद्यालयों के 3100 छात्रों ने दी भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

भारतीय ज्ञान परीक्षा 2023 : अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा देश 22 राज्यों में आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन अल्मोड़ा जिले में भी किया गया। यहां 61 विद्यालयों के 3100 विद्यार्थियों ने भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा दी।

Advertisement

अल्मोड़ा के इन स्कूल/कालेजों में हुआ परीक्षा का आयोजन

राजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा, ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल, होली एंजिल, वीर शिवा, आर्य कन्या, जीजीआईसी, ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रन एकेडमी, इंटर कॉलेज दौलाघट, राइंका शीतलाखेत, राइंका खूंट, मानस, पाइनवुड, कृष्णा विद्यापीठ, केन्द्रीय विद्यालय अल्मोड़ा आदि अनेक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। एसएसजे कैंपस, राजकीय महाविद्यालय दन्या, राजकीय महाविद्यालय लमगड़ा व राजकीय महाविद्यालय भतरौंजखान के छात्रों ने भी परीक्षा में भाग लिया।

बच्चों को संस्कारवान, चरित्रनिष्ठ बनाना उद्देश्य

इस मौके पर गायत्री परिवार के पूरन चंद्र कांडपाल ने बताया कि छात्रों को इस परीक्षा (भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा) का उद्देश्य, संस्कारवान् चरित्रनिष्ठ व नैतिक मूल्यों से पूर्ण जिम्मेदार नागरिक बनाना है। इस हेतु कक्षा 5 से महाविद्यालय छात्रों हेतु नैतिक शिक्षण व व्यक्तित्व विकास की पुस्तकें शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा बनाई गई हैं।

इन पुस्तकों के अध्ययन से स्वयं के नैतिक मूल्यों व सामाजिक जिम्मेदारियों से विद्यार्थी अवगत होते हैं। भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में शामिल होते हैं। अपना सुधार ही संसार की सबसे बड़ी सेवा है। परीक्षा आयोजन में सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों, ​शिक्षकों व गायत्री परिजनों का सराहनीय योगदान रहा।

CLICK TO READ 👉 अनुकरणीय : समाजसेवी मनोज बिष्ट, अमेरिका में रहकर भी माटी से प्रेम

Advertisement


Advertisement
×