For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

अल्मोड़ा जनपद में 45.43 फीसदी वोट पड़े

09:57 PM Apr 19, 2024 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा जनपद में 45 43 फीसदी वोट पड़े
Advertisement

✍🏻 अल्मोड़ा विस में सर्वाधिक 53.43, तो सल्ट में सबसे कम 34.21 फीसदी मतदान
✍🏻 कई दिनों तक चले जागरुकता अभियान से भी नहीं बढ़ा मत प्रतिशत

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: कई दिनों से चले मतदाता जागरूकता अभियान से इस बार पिछले चुनावों से मतदान प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद तो काफी लगाई गई, लेकिन उम्मीद पूरी तरह साकार नहीं हो सकी। सांय 5 बजे तक अल्मोड़ा—पिथौरागढ़ संसदीय क्षेत्र में औसत मतदान प्रतिशत 53.56 पर ठहर गया, जबकि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में यह औसत प्रतिशत 58.01 था। उत्तराखंड में सबसे कम मतदान प्रतिशत अल्मोड़ा—पिथौरागढ़ संसदीय क्षेत्र में रहा, जो 44.43 प्रतिशत है। अल्मोड़ा जिले में कुल मतदान प्रतिशत 45.43 रहा।

Advertisement

अल्मोड़ा जनपद की बात करें, तो जिले में कुल मतदान 45.43 प्रतिशत वोट पड़े। जिले में अल्मोड़ा विधानसभा में सबसे अधिक 53.43 प्रतिशत व सल्ट विधानसभा में सबसे कम 34.21 प्रतिशत मतदान हुआ। जिले तो कई क्षेत्रों में मतदान को लेकर काफी उत्सुकता देखी गई, तो तमाम जगहों मतदाताओं में मतदान के प्रति सुस्ती देखी गई। कई मतदान केंद्रों पर तो सुबह से लेकर शाम तक मतदान शिथिल ही रहा। सुबह जिले अल्मोड़ा जिले में 7 बजे से 9 बजे तक यानी दो घंटों में मतदान प्रतिशत 10.5 रहा जबकि पूरे लोकसभा क्षेत्र में यह प्रतिशत 10.13 प्रतिशत रहा। इसके बाद पूर्वाह्न 11 बजे तक यह प्रतिशत बढ़कर 23.85 प्रतिशत रहा। पूरे लोकसभा क्षेत्र में यह 23.85 प्रतिशत रहा। दोपहर 01 बजे तक अल्मोड़ा जिले में 32.73 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि पूरे लोकसभा क्षेत्र में इस अवधि तक 32.65 प्रतिशत मतदान हुआ। अल्मोड़ा जिले में अपराह्न 3 बजे तक 37.89 प्रतिशत मतदान हुआ, ज​बकि पूरे संसदीय क्षेत्र में 3 बजे तक 38.43 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ और अंतत: अल्मोड़ा जिले में कुल 45.43 प्रतिशत वोट पड़े।

देखिये, विधानसभावार मतदान प्रतिशत

Advertisement

डीएम व एसएसपी ने लिया जायजा

Advertisement

अल्मोड़ा: सुबह जिलाधिकारी विनीत तोमर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए सभी नागरिकों को मत का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद दोनों उच्च अधिकारियों ने अल्मोड़ा नगर समेत सोमेश्वर विधानसभा के विभिन्न बूथों का निरीक्षण कर मतदान व व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीं एसएसपी ने पोलिंग बूथों पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था परखी। सामान्य प्रेक्षक सत्य प्रकाश एवं व्यय प्रेक्षक अंकिता पांडे ने आज निर्वाचन कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे ने व्यवस्थाओं की जानकारी दी। जिससे दोनों प्रेक्षक संतुष्ट नजर आए।

Advertisement