EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा: लंबे रुट पर निकली 30 सीटर बस में मिली 46 सवारियां

08:27 PM May 15, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ बस हुई सीज, सवारियों को अन्य वाहनों से भेजा
✍️ चालक के पास बस के कागजात भी नहीं मिले

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां आज एक ओवरलोड सवारियां ले जा रही केमू की बस को सीज कर लिया गया। लंबी रुट की इस 30 सीटर बस में चेकिंग के दौरान 46 सवारी बैठे पाए गए और बस के कागजात भी नहीं मिले। यात्रियों की जान जोखिम में डालने व कागजात नहीं ​पाए जाने पर बस को सीज कर लिया गया और सभी सवारियों को उतारकर अन्य वाहनों में गंतव्य को भेजा गया।

Advertisement

हुआ यूं कि आज इंटरसैप्टर प्रभारी सुमित पाण्डे अपनी टीम के साथ लोधिया—क्वारब के बीच वाहनों की चेकिंग पर निकले थे, इसी बीच हल्द्वानी से आ रही केमू बस संख्या UK 04PA 0460 को रोकने के लिए इशारा किया गया, तो चालक बस को रोकने के बजाय तेज गति से चलाते ले गया। इंटरसेप्टर प्रभारी ने बस को लोधिया बैरियर पर रुकवाया और चेक किया। चेकिंग में वाहन चालक कमलेश सिंह, निवासी नैनीताल के पास एक तो बस के जरुरी कागजात नहीं मिले। इसके बावजूद लंबे रुट हल्द्वानी से पांखू जा रही इस बस में क्षमता से अधिक सवारियां पाई गई। बस की क्षमता 30 सवारियों की थी, लेकिन सवारियां 46 बिठाई गई थी। इस मनमानी व लापरवाही पर अल्मोड़ा पुलिस के इंटरसैप्टर प्रभारी ने बस को सीज कर लिया और यात्रियों को अन्य वाहनों से गन्तव्य को भेजा।

Advertisement

Related News