EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा: जिले में नगर निकाय चुनाव के लिए 59 पोलिंग पार्टियों की हुई रवानगी

09:14 PM Jan 22, 2025 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त, पुलिस ने 6 जोन व 9 सेक्टर बनाए

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: अल्मोड़ा में निकाय चुनाव को संपन्न कराने के लिए आज सभी 59 पोलिंग पार्टियों को राजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा के परिसर, तहसील कार्यालय रानीखेत, द्वाराहाट, चौखुटिया तथा भिकियासैंण से रवाना किया गया। इधर चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस ने 6 जोन व 9 सेक्टर बनाए हैं।

Advertisement

जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार पांडेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा और उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीएस मर्तोलिया की देखरेख में पोलिंग पार्टियों को मतपेटी व मतदान सामग्री के साथ उनके मतदेय स्थलों के लिए रवाना किया गया। जिले के एक नगर निगम (अल्मोड़ा), एक नगरपालिका (चिलियानौला) तथा 3 नगर पंचायत (द्वाराहाट, भिकियासैंण तथा चौखुटिया) के लिए कुल 59 बूथ बनाए गए हैं। जिनमें कल 23 जनवरी को मतदान होगा। जनपद के सभी निकायों में 37893 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें 19165 पुरुष, 18722 महिला तथा 6 अन्य वर्गीय मतदाता हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने मतदान सामग्री स्थल पर पहुंचकर जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट और पीठासीन अधिकारियों को बेहतर तालमेल के साथ निर्वाचन दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए।
सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त

Advertisement

जिले में नगर निकाय चुनावों को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। चुनाव ड्यूटी में लगे फोर्स की पुलिस कार्यालय में ब्रीफिंग ली गयी। सुरक्षा की दृष्टि से कुल 59 मतदान केन्द्रों को 6 जोनों व 9 सेक्टरों में बांटा गया है और लगभग 300 सुरक्षा अधिकारी व कर्मचारी लगाए गए हैं।प्रत्येक बूथ में पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।

Advertisement

Related News