लालकुआं : होली ट्रिनिटी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में 75वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया
लालकुआं | लालकुआं नगर के सुभाष नगर वार्ड नम्बर 5 स्थित होली ट्रिनिटी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में 75वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के साथ ही विद्यालय के अध्यापक, अध्यापिकाओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।
विद्यालय प्रांगण में आयोजित गणतंत्र दिवस का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक अजय चौधरी और प्रधानाचार्य रितू चौधरी द्वारा भारत की महान विभूतियों के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया। जिसके बाद प्रबंधक अजय चौधरी ने ध्वाजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी।
बताते चले कि गणतंत्र दिवस को लेकर विद्यालय में आयोजित समारोह में बच्चों ने अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जिसमें देश प्रेम की गूंज चारों ओर सुनाई दी। इस आयोजन में विद्यार्थियों ने अपने देश की बहुमूल्य संस्कृति की अनूठी छवि प्रस्तुत कर सभी को देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत कर दिया।
वहीं विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मेरा देश रंगीला, सदेंशे आते है हमें बुलाते है और मेरा देश मेरा मुल्क आदि देश भक्ति गानों पर संगीत एवं नृत्य की सुंदर प्रस्तुति भी पेश की गई जिसने विद्यालय में उपस्थित सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति भाषण भी दिया गया।
वहीं इस अवसर पर विद्यालय की प्राधानाचार्या रितू चौधरी ने छात्रों को राष्ट्रीय ध्वज की महत्ता बताई व बच्चों को देशभक्तों के जीवन से अवगत कराया गया। इस दौरान विद्यालय की उप प्रधानाचार्या प्रतिमा जैन ने बच्चों को बताया कि 26 जनवरी 1950 को भारत को पूर्ण-राज्य का दर्जा मिला था।
इस अवसर पर मुख्य रूप से विद्यालय की प्रधानाचार्या रितू चौधरी, प्रबंधक अजय चौधरी, उप प्रधानाचार्या प्रतिमा जैन, विद्यालय व्यवस्थापक कपिल देव पांडे, अध्यापिका टीना सक्सेना, हेमा बिष्ट, हेमा तिवारी, मधूबाला, लक्ष्मी राणा, रीता सपरा, दीप्ति बोरा, कमल पाडे, आनंद किरमोला, भावना भट्ट, भावना तिवारी और पूजा जोशी मौजूद रहीं। वही कार्यक्रम का संचालन गंगा राणा ने किया।