For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

दुःखद खबर : 7 दोस्तों की एक साथ उठी अर्थी, दर्दनाक हादसे में 9 युवकों की मौत

01:32 PM Apr 21, 2024 IST | CNE DESK
दुःखद खबर   7 दोस्तों की एक साथ उठी अर्थी  दर्दनाक हादसे में 9 युवकों की मौत
Advertisement

जयपुर | राजस्थान के झालावाड़ जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है, यहां अकलेरा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह 3 बजे भोपाल मार्ग पर ट्रॉले और वैन की भिड़ंत में 9 दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि टक्कर के बाद वैन के परखच्चे उड़ गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई।

Advertisement

अकलेरा थाना प्रभारी संदीप बिश्नोई ने बताया कि अकलेरा कस्बे में एक घर में विवाह समारोह था। बारात शुक्रवार को मध्य प्रदेश के खिलचीपुर क्षेत्र में गई थी। बारातियों में से रविवार देर रात 10 दोस्त मारुति वैन से वापस अकलेरा लौट रहे थे। इस दौरान NH-52 पर खुरी पांचोला (अकलेरा) के पास मारुति वैन और एक ट्रॉले की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई।

Advertisement

हादसा थाने से करीब पांच किलोमीटर दूर भोपाल मार्ग पर हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वैन में फंसे लोगों को नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। यहां डॉक्टरों ने 9 लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, एक घायल का इलाज किया जा रहा है।

बारात से वापस लौट रहे थे सभी दोस्त

मृतकों की पहचान अकलेरा के रहने वाले अशोक कुमार (24) पुत्र घनश्याम बागरी, रोहित (16) पुत्र नंदकिशोर बागरी, हेमराज (33) पुत्र बंशीलाल बागरी, सोनू (22) पुत्र मोहनलाल बागरी, दीपक (24) पुत्र जयलाल बागरी, रविशंकर (25) पुत्र प्रेमचंद बागरी, रोहित (22) पुत्र जगदीश बागरी​​​​​​ और हरनावदा शाहजी (बारां) निवासी रामकृष्ण (20) पुत्र प्रेमचंद, सारौला (खानपुर, झालवाड़) निवासी राहुल (20) पुत्र प्रेमचंद की मौत हो गई। मृतकों में से 7 दोस्तों का एकसाथ अंतिम संस्कार किया गया। गांव में जैसे ही 7 अर्थियां एकसाथ उठीं तो चीख-पुकार मच गई।

Advertisement

हादसे पर झालावाड़ एसपी, ऋचा तोमर ने बताया, झालावाड़ जिले के अकलेरा के पास पांचोला में सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई। वे एक वैन में बारात से लौट रहे थे जिसकी एक ट्रक से टक्कर हो गई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Advertisement

Advertisement