For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

रामगढ़ : नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़

08:39 PM Dec 22, 2024 IST | Deepak Manral
रामगढ़   नि शुल्क स्वास्थ्य शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़
रामगढ़ : नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़
Advertisement

✒️ 110 से अधिक रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण

🖋️ ग्रामीणों ने चिराग संस्था का जताया आभार

सीएनई रिपोर्टर, रामगढ़। ब्लॉक रामगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत बजुठिया में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी। शिविर में तमाम विषय विशेषज्ञ डॉक्टरों ने 110 से अधिक रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की।

रामगढ़ : नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़
रामगढ़ : नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़
रामगढ़ : नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़
रामगढ़ : नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़

उल्लेखनीय है कि इस शिविर का आयोजन चिराग संस्था द्वारा किया गया था, जिसे एसबीआई फाउंडेशन द्वारा समर्थित किया गया है। शिविर में चिकित्सकों ने सर्दी—बुखार, स्त्री रोग, ब्लड शुगर, आंखो की दिक्कत आदि जैसी बिमारियों की जांच की। कुल 110 से ज्यादा लोगो को इस शिविर से लाभ हुआ है। ग्रामीणों ने शिविर की बहुत सराहना की और उन्हें चिराग संस्था के लोगो से अनुरोध किया कि भविष्य में भी इस तरह के कैंप लगाएं, ताकि जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं उन्हें लाभ मिल सके।

शिविर में डॉ. आस्था अग्रवाल (दंत चिकित्सक) डॉ. मंजू पांडे (स्त्री रोग विशेषज्ञ) डॉ. आलोक (जनरल फिजिशियन), एसबीआई संजीवनी टीम में शामिल पुष्कर खाती, रोहित कालाकोटी व बलवंत सम्मल के अलावा प्रतीक्षा भोसले (स्वास्थ्य कार्यक्रम समन्वयक), भीम सिंह नेग , ग्राम प्रधान महेंद्र गिरि आदि ने सहयोग व सेवाएं दी।

Advertisement

Advertisement