अल्मोड़ा: जंगल लकड़ी लेने निकली युवती व विवाहिता हापुड़ जिले में मिलीं
✍️ दोनों एक ही गांव की निवासी और एक साथ हुई गुम
✍️ पुलिस टीम ने सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: दो दिन पहले सोमेश्वर थाना क्षेत्र के एक ही गांव से गुम हुई एक विवाहिता व एक युवती को पुलिस टीम ने गहन छानबीन के बाद सकुशल बरामद कर लिया है। जिन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। यह दोनों की जंगल लकड़ी के बहाने निकली और चल दीं। जिन्हें पुलिस ने उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के गढ़ मुक्तेश्वर से बरामद कर किया।
सोमेश्वर थाना क्षेत्र से एक विवाहिता व उसी गांव की एक युवती घर से जंगल लकड़ी लेने के बहाने निकली और दोनों ही वापस नहीं लौटी। यह मामला गत 10 मार्च 2024 का है। जब काफी ढूंढखोज के बाद उनका कहीं पता नहीं चला, तो अगले दिन यानी 11 मार्च 2024 को महिला की सास ने सोमेश्वर थाने में तहरीर दी। जिसमें बताया कि 10 मार्च की दोपहर को उनकी बहू व गांव की एक युवती के साथ घर से जगंल लकड़ी काटने गयी थी, जो अभी तक घर वापस नहीं आयी। इस पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की और मामले की गम्भीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष सोमेश्वर कश्मीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर गुमशुदाओं की खोजबीन शुरु की गई। पुलिस ने गुमशुदाओं के बारे में सुरागरसी-पतारसी की और जानकारी जुटाकर अथक प्रयासों से आज उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के गढ़ मुक्तेश्वर से विवाहिता व युवती को सकुशल बरामद कर लिया, जिन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
इन गुमशुदाओं ने पुलिस को बताया कि वह अपने परिजनों से किसी बात पर नाराज थे और नौकरी की तलाश में दिल्ली को जा रहे थे। परिजनों ने त्वरित कार्यवाही व सकुशल बरामदगी के लिए सोमेश्वर पुलिस टीम की सराहना की। पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक लोमेश कुमार, कांस्टेबल अरविंद कुमार व महिला कांस्टेबल दीपा शामिल रही।