EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

दिल्ली विधानसभा : कालकाजी से CM आतिशी और यहां से लड़ेंगे केजरीवाल

02:31 PM Dec 15, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

नई दिल्ली | दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) की चौथी और आखिरी लिस्ट आ गई है। इसमें 38 नाम हैं। पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से चुनाव लड़ेंगे। CM आतिशी को कालकाजी से उम्मीदवार बनाया गया है। सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश, सत्येंद्र जैन शकूर बस्ती से चुनाव लड़ेंगे। ओखला से अमानतुल्लाह खान को टिकट मिला है। मालवीय नगर से सोमनाथ भारती को उतारा गया है। बाबरपुर से मंत्री गोपाल राय और तिलक नगर से जरनैल सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है। मुकेश कुमार अहलावत सुल्तानपुर माजरा से, रघुविंदर शौकीन नांगलोई जाट से, सोम दत्त सदर बाजार से चुनाव लडेंगे। आप ने सभी 70 सीटों पर कैंडिडेट घोषित कर दिया है। पहली लिस्ट में 11, दूसरी लिस्ट में 20, तीसरी लिस्ट में एक कैंडीडेट का नाम था। चुनाव की तारीखों का ऐलान भी जल्द होने वाला है।

Advertisement

आम आदमी पार्टी ने कस्तूरबा नगर से अपने मौजूदा विधायक मदन लाल का टिकट काटकर रमेश पहलवान को उतारा है। रमेश पहलवान और उनकी पार्षद पत्नी कुसुम लता आज ही भाजपा छोड़कर AAP में शामिल हुए थे। इसके अलावा, इमरान हुसैन बल्लीमारान से चुनाव लड़ेंगे। आम आदमी पार्टी ने बुराड़ी से संजीव झा, बादली से अजेश यादव, रिठाला से मोहिंदर गोयल, बवाना से जय भगवान, शालीमार बाग से बंदना कुमारी, त्रिनगर से प्रीति तोमर, वजीरपुर से राजेश गुप्ता, कोंडली से कुलदीप कुमार, गोकलपुर से सुरेंद्र कुमार, करोलबाग से विशेष रवि, मोती नगर से शिव चरण गोयल, राजौरी गार्डन से धनवंती चंडेला, हरि नगर से राज कुमारी ढिल्लन, विकासपुरी से महिंदर यादव, उत्तर नगर से पूजा नरेश बालियान, द्वारका से विनय मिश्रा, दिल्ली कैंट से वीरेंद्र सिंह कादियान, आरके पुरम से प्रमिला टोकास, मेहरौली से नरेश यादव, अंबेडकर नगर से अजय दत्त, संगम विहार से दिनेश मोहनिया और तुगलकाबाद से सही राम, मॉडल टाउन से अखिलेश पति त्रिपाठी को मैदान में उतारा है।

Advertisement

AAP ने 20 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे

आम आदमी पार्टी ने इस बार दिल्ली चुनाव के लिए अपने 20 मौजूदा विधायकों का टिकट काटा है। इसमें तीन विधायक ऐसे हैं, जिनके बेटों और पत्नी को टिकट मिला है। एसके बग्गा के बेटे विकास बग्गा को कृष्णा नगर, प्रह्लाद साहनी के बेटे पूरनदीप साहनी को चांदनी चौक और नरेश बालियान की पत्नी पूजा बालियान को उत्तम नगर से आम आदमी पार्टी ने मैदान में उतारा है। AAP उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में 11 में से 6 उम्मीदवार ऐसे थे, जो भाजपा और कांग्रेस (दोनों दलों के तीन तीन नेता) से आए थे। आम आदमी पार्टी ने अपनी दूसरी लिस्ट में 15 मौजूदा विधायकों का टिकट काटा था और उनकी जगह पार्टी संगठन में काम कर रहे नेताओं को चुनावी मैदान में उतारा।

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव के लिए AAP उम्मीदवारों की आखिरी लिस्ट जारी होने के बाद X पर एक पोस्ट में लिखा, 'आज आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए। पार्टी पूरे आत्मविश्वास और पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ रही है।

Advertisement

बीजेपी गायब है। उनके पास ना CM चेहरा है, ना टीम है, ना प्लानिंग है और ना दिल्ली के लिए कोई विज़न है। उनका केवल एक ही नारा है, केवल एक ही नीति है और केवल एक ही मिशन है - “केजरीवाल हटाओ”। उनसे पूछो 5 साल क्या किया, तो वो जवाब देते हैं - “केजरीवाल को खूब गाली दी”। हमारी पार्टी के पास दिल्ली वालों के विकास के लिए विज़न है, प्लान है और उसे लागू करने के लिए पढ़े लिखे लोगों की एक अच्छी टीम है। पिछले दस सालों में किए कामों की लंबी लिस्ट है। दिल्ली वाले काम करने वालों को वोट देंगे, ना कि गाली देने वालों को।'

Advertisement

Related News