अल्मोड़ा: कुलपति से मिले एबीवीपी कार्यकर्ता, परेशानियों भरा ज्ञापन सौंपा
✍️ छात्र—छात्राओं की समस्याएं दूर करने की मांग उठाई
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां एबीवीपी के कार्यकर्ता आज सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कुलपति से मिले। उन्होंने वर्ष 2024 के बैच के विद्यार्थियों को हो रही अलग—अलग परेशानियों के संबंध में वार्ता की और उन्हें इस समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपते हुए उनके निराकरण की पुरजोर मांग उठाई।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड बोर्ड के 12वीं में बैक वाले विद्यार्थियों के लिए पोर्टल को एक सप्ताह के लिए खोला जाए। इसके अलावा समर्थ पोर्टल में रजिस्ट्रेशन में पाठ्यक्रम परिवर्तन तथा विषय परिवर्तन का स्थान उपलब्ध करने की मांग की है। कहा है कि यह सुविधा महाविद्यालय, परिसर व विश्वविद्यालय स्तर पर उपलब्ध कराया जाए।
इसके अलावा पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी सीटों की उपलब्धता के आधार पर बीएससी, बीकॉम, बीसीए व बीएफए में सीटें बढ़ाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में एबीवीपी के परिसर अध्यक्ष रोहित कुमल्टा, भारतेंदु कांडपाल, राहुल कुमार, सौरभ दीक्षित आदि शामिल रहे।