EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा ब्रेकिंग : सल्ट में महिला से लूटपाट का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, जेल भेजा

03:21 PM Aug 12, 2024 IST | CNE DESK
सल्ट में महिला से लूटपाट का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। सल्ट में महिला से लूटपाट कर उसे घायल करने वाला आरोप पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। युवक निकटवर्ती गांव का ही रहने वाला है। उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने लूटा गया पूरा जेवर बरामद कर लिया है।

सल्ट में महिला से लूटपाट का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

बता दें कि गत दिवस घर लौट रही महिला का पीछा कर एक युवक ने उसका सोने का मंगलसूत्र और कान में पहने कर्णफूल लूट लिये थे। झीनाझपटी में महिला को काफी चोट पहुंची और उसे अस्पताल भर्ती कराना पड़ा था।

Advertisement

http://creativenewsexpress.com/wp-content/uploads/2024/08/vid-chor.mp4

दरअसल, घटना रविवार की है। पीपना गांव निवासी कौशल्या देवी (65) पत्नी किशोर सिंह अपनी रिश्तेदारी में कहीं गई हुई थी। रविवार को करीब 11 बजे वह मौलेखाल बाजार से अपने घर पीपना जाने के बाद एक निजी टैक्सी में सवार हुई। रास्ते में कफल्टा नामक स्थान से एक युवक भी इस वाहन में सवार हुआ। थोड़ी देर बाद महिला पीपना में वाहन से उतरी तो यह युवक भी टैक्सी चालक को किराया देकर वहीं पर उतर गया।

महिला अपने गांव के पैदल रास्ते पर जाने लगी तो युवक उसके पीछे पीछे हो लिया। सुनसान रास्ते में कौशल्या देवी को अकेले पाकर युवक से उसके साथ छीनाझपटी शुरू कर दी। युवक ने महिला के कान से उसके झुमके खींच लिए। गले की सोने की माला भी छीन ली। महिला के शोर मचाने पर युवक जेवर लेकर वहां से फरार हो गया। आसपास के लोगों को इसकी जानकारी मिलने पर ग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह कड़ाकोटी ने इसकी जानकारी सल्ट थाने में दी।

Advertisement

लूटपाट की घटना में घायल कौशल्या देवी को आनन फानन में पुलिस के वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवायल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसके कान में टांके लगाए। उपचार के बाद महिला को उसके घर छोड़ दिया गया।

इस मामले में पहले बाहरी व्यक्ति पर शक किया जा रहा था, लेकिन बाद में पता चला कि आरोपी सैंणमानुर गांव का रहने वाला है। लोगों ने उसे गत रात ही पकड़ा और जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया था। आरोपी की पहचान कैलाश उर्फ किशोर मनराल के रूप में हुई।

Advertisement

रघुवीर सिंह ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट

रघुवीर सिंह निवासी ग्राम पिपना थाना सल्ट ने एक लिखित तहरीर से अवगत कराया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने पिपना में एकांत जगह पर अचानक पीछे से आकर उसकी चाची का गला व मुंह दबाकर पहने जेवरात जिसमें कानों के सोने के कुंडल, गले की सोने की माला, एक गलोबंद,कान की मशीन लूटकर ले गया। जिसमें चाची को दोनों कान लूट के दौरान फट गये एवं बुरी तरह से घायल हो गये। जिस पर थाना सल्ट में धारा 309 (4)/309(6)BNS-2023 के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत की गई ।

एसएसपी ने लिया मामले का संज्ञान

एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा, द्वारा मामले का तत्काल संज्ञान लेकर थानाध्यक्ष सल्ट को अभियुक्त की गिरफ्तारी व लूटे हुए जेवरात की शीघ्र बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया। सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष सल्ट श्री अजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए जनता की मदद से लूट के अभियुक्त कैलाश उर्फ किशोर मनराल को रामनगर सल्ट से गिरफ्तार कर कब्जे से लूटे गये जेवरात बरामद किये गये।

आरोपी कैलाश उर्फ किशोर मनराल पुत्र बलवन्त सिंह निवासी सैंणमानुर, सल्ट हाल निवासी के-12-21 वेस्ट गोन्डा थाना भजनपुर दिल्ली है। थाना सल्ट पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अजेन्द्र प्रसाद, अपर उनि मोहन चन्द्रा, हेड कांस्टेबल संजू कुमार, चन्द्रपाल सिंह व प्रमोद ध्यानी शामिल रहे।

Related News