For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

अल्मोड़ा: प्रशासन की टीम ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाया

08:20 PM Dec 12, 2023 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा  प्रशासन की टीम ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाया

👉 अतिक्रमण पर नियमानुसार कार्यवाही होगी: एसडीएम

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां दुगालखोला में आज एसडीएम जयवर्धन शर्मा टीम के साथ पहुंचे और उन्होंने एक स्थान पर सरकारी भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटवा दिया। उन्होंने कहा है कि जहां कहीं भी किसी व्यक्ति ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किया है, तो वह उसे स्वयं हटा ले अन्यथा नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी और उसे प्रशासन हटा लेगा।

Advertisement

उपजिलाधिकारी सदर जयवर्धन शर्मा ने बताया कि सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटवाया जाने की कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अल्मोड़ा नगर के दुगालखोला में गोविंद लाल पुत्र स्व. लछम लाल द्वारा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किया गया था, जिसे आज राजस्व एवं पुलिस विभाग की टीम के साथ जाकर हटा दिया गया है और उस स्थान पर लोक निर्माण विभाग द्वारा बोर्ड लगा दिया गया है। उन्होंने बताया कि सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण को लेकर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने नगरवासियों से अपील की है कि यदि किसी ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किया है, तो उसे तत्काल हटा लिया जाए, अन्यथा संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Advertisement


Advertisement
×