अल्मोड़ा: कांग्रेस के निकाय चुनाव के जिला प्रभारी 06 दिसंबर को लेंगे बैठक
✍️ नगर निकाय चुनावों पर होगी मंत्रणा, संभावित प्रत्याशियों से होगी वार्ता
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: नगर निकाय चुनावों के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त अल्मोड़ा जिला प्रभारी एवं धारचूला के विधायक हरीश धामी 06 दिसंबर 2024 को सुबह 10 बजे अल्मोड़ा पहुंचेंगे। यहां पूर्वाह्न 11 बजे से निकाय चुनाव के संबंध में चर्चा के लिए नगर निगम अल्मोड़ा समेत द्वाराहाट, चिलियानौला व भिकियासैंण नगर निकायों के कांग्रेसजनों की बैठक लेंगे।
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज 'गुड्डू' ने यह जानकारी देते हुए बताया कि श्री धामी का नगर निगम अल्मोड़ा के चुनाव में संभावित मेयर व पार्षद प्रत्याशियों से मुलाकात का कार्यक्रम भी है। इसके उपरांत अपराह्न 04 बजे वह कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और रात्रि विश्राम अल्मोड़ा में ही करेंगे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बताया कि अल्मोड़ा में यह बैठक भैरव मंदिर के निकट जोशज्यू रेस्टोरेंट में होगी।