EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

एडवोकेट वैभव कांडपाल का वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग में चयन

02:19 PM Dec 07, 2024 IST | Deepak Manral
एडवोकेट वैभव कांडपाल का वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग में चयन
Advertisement

📌 तमाम लोगों ने दी शुभकामनाएं

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। जनपद अल्मोड़ा अंतर्गत भनोली के मूल निवासी वैभव कांडपाल का संसद द्वारा पारित कानून के तहत गठित वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM), भारत सरकार में सहायक विधिक सलाहकार के रूप में चयन हुआ है।

Advertisement

वैभव काण्डपाल उत्तराखण्ड बार एसोसिएशन के सदस्य भी हैं। वैभव ने सितम्बर 2016 से दिसम्बर 2022 तक पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार में विधि सहायक के रूप में कार्य किया तत्पश्चात वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग में वरिष्ठ परामर्शदाता (विधि) के रूप में 4 वर्षों से अधिक से कार्य कर रहे हैं तथा इसी दौरान इन्होने नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली से 2021-2022 में पर्यावरण कानून और नीति में स्नातकोत्तर डिप्लोमा भी किया। वर्तमान में वैभव काण्डपाल का परिवार हल्द्वानी में रहता है। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिवार, गुरुजनों, सहयोगियों, मित्रों और विशेष रूप से अपनी माता और पत्नी को दिया है। इधर तमाम लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

Advertisement

Related News