बेस अस्पताल अल्मोड़ा में नहीं खुला ब्लड बैंक तो आंदोलन : देवभूमि
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने यहां बेस अस्पताल में ब्लड बैंक की स्थापना नहीं होने पर कड़ा रोष जाहिर किया है। साथ ही इस मुद्दे को लेकर एकजुट होकर आंदोलन की चेतावनी दी है।
देवभूमि के नगर अध्यक्ष दीपेश चंद्र जोशी 'देवा भाई' ने जारी बयान में कहा कि रक्त के अभाव में बेस अस्प्ताल आने वाले मरीजों को खासी परेशानी होती है। नगर में केवल जिला अस्पताल में ब्लड बैंक है, जबकि इसकी बेस अस्पताल में भी सख्त आवश्यकता है। देवा भाई ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर संगठन की बैठक में तय हुआ है कि यदि मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन किया जायेगा। जिसमें संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर भी शिरकत करेंगे।
बैठक में जिलाध्यक्ष मनोज वर्मा, महासचिव राम प्रकाश निरंकारी, उपाध्यक्ष दिनेश जोशी, युसुफ तिवारी, जिला महिला उपाध्यक्ष किरन पंत, जिला उपाध्यक्ष सुधीर गुप्ता, सचिव जगत तिवारी, नगर अध्यक्ष दीपेश चंद्र जोशी, नगर उपाध्यक्ष गणेश चंद्र जोशी, महिला उपाध्यक्ष स्नेहा चौहान, कमल सनवाल, नगर कोषाध्यक्ष करन पाण्डे आदि मौजूद रहे।
____________________________________________________________________________________
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने मेडिकल कॉलेज में ब्लड बैंक नहीं खुलने पर जताया रोष
____________________________________________________________________________________