For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

AIC Almora का परीक्षाफल रहा शानदार, शत—प्रतिशत रिजल्ट

05:38 PM Apr 30, 2024 IST | CNE DESK
aic almora का परीक्षाफल रहा शानदार  शत—प्रतिशत रिजल्ट
एआईसी अल्मोड़ा का परीक्षाफल रहा शानदार, शत—प्रतिशत रिजल्ट
Advertisement

📌 इन विद्यार्थियों ने किया विद्यालय का नाम रोशन

✒️ इंटर में यथार्थ राज ने किया स्कूल टॉप

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। अल्मोड़ा इण्टर कालेज अल्मोड़ा (AIC Almora) का उत्तराखंड बोर्ड का परीक्षाफल विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी शत—प्रतिशत रहा।

Advertisement
Advertisement

विज्ञान वर्ग के 25 छात्र प्रथम श्रेणी में तथा 42 छात्र द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इसी क्रम में कलावर्ग के 10 छात्र प्रथम श्रेणी में व 03 छात्र द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।

Advertisement

AIC Almora इंटर में कुल 35 छात्र प्रथम श्रेणी में व 15 छात्र द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। 12 वीं में यर्थाथ राज ने 85.2 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रांजल पाण्डे ने 82 प्रतिशत अंक पाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा आनंद सिंह ने 80.6. प्रतिशत अंक पाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। कला वर्ग में 75 प्रतिशत के साथ गौरव बिष्ट प्रथम तथा 72.2 प्रतिशत के साथ रवीन्द्र विष्ट ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

इसी क्रम में हाईस्कूल का परीक्षाफल भी 100 प्रतिशत रहा। 40 छात्रों ने प्रथम, 8 छात्रों ने द्वितीय स्थान तथा 5 छात्रों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हाईस्कूल में अभिषेक सिंह ने 84.4. प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान, अंकित कार्की ने 80.6 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।

Advertisement

विद्यालय के परीक्षफल के लिये विद्यालय के प्रबंधक सुशील कुमार जोशी, प्रबंध समिति, प्रधानाचार्य विजय रावत व सभी शिक्षकों ने उत्तीर्ण छात्रों को शुभकामना देते हुए उज्जवल भविष्य के लिए कामना की।

Advertisement
Advertisement