शारदा : इंटर में अक्षिता ओली, हाईस्कूल में अमन कुमार ने किया टॉप
✒️ टॉपर अक्षिता ओली 99 प्रतिशत, अमन कुमार 96 प्रतिशत
📌 वैष्णवी उप्रेती ने हासिल किए 95.6 प्रतिशत अंक
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट आने के बाद शारदा पब्लिक स्कूल में हर्ष की लहर दौड़ गई। यहां परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। इंटर में अक्षिता ओली और हाईस्कूल में अमन कुमार ने टॉप किया है। हाईस्कूल में वैष्णवी उप्रेती ने भी बेहतरीन 95.6 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
स्कूल के 99 बच्चे इंटरमीडिएट परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। जिनमें से 15 बच्चों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। इंटरमीडिएट परीक्षा में अक्षिता ओली ने 99% अंकों के साथ विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त कर टाॅप किया है।
हाईस्कूल की परीक्षा में विद्यालय के 85 बच्चे सम्मिलित हुए थे। जिसमें से 16 बच्चों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। हाईस्कूल की परीक्षा में विद्यालय के अमन कुमार ने 96% अंकों के साथ विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर टाॅप किया है।
हाईस्कूल में वैष्णवी उप्रेती ने 95.6 प्रतिशत अंकों के साथ श्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया है। वैष्णवी यहां पांडेखोला की निवासी हैं। उनके पिता गिरीश उप्रेती मेडिकल व्यवसाय से जुड़े हैं।
इधर विद्यालय की प्रधानाचार्या विनीता शेखर लखचौरा और सभी शिक्षकों ने रिजल्ट पर हर्ष जताया है। विद्यालय की प्रधानाचार्या विनीता शेखर लखचौरा ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।