For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

अल्मोड़ा: डीडीए के खिलाफ सर्वदलीय संघर्ष समिति ने उठाई आवाज

04:46 PM Sep 03, 2024 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा  डीडीए के खिलाफ सर्वदलीय संघर्ष समिति ने उठाई आवाज

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति अल्मोड़ा ने आज मंगलवार को यहां गांधी पार्क में प्रदर्शन किया। समिति के सदस्यों ने धरना देकर नारेबाजी की और डीडीए को समाप्त करने की पुरजोर मांग उठाईं।

समिति के बैनर तले कई अन्य संगठनों के लोगों ने धरने में शिरकत की। इस मौके पर समिति के संयोजक एवं निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा कि लंबे समय से कई संगठनों के लोग मिलकर डीडीए समाप्त करने की आवाज उठा रहे हैं और लगातार धरना—प्रदर्शन हो रहा है, लेकिन अब तक इस मामले में सरकार की ओर से कोई भी सकारात्मक कदम नहीं उठा पा रही है। जिससे सरकार के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है। उन्होंने साफ किया कि जब तक डीडीए समाप्त नहीं हो जाता और इसकी समाप्ति का शासनादेश जारी नहीं होता, तब तक समिति का साप्ताहिक धरना—प्रदर्शन जारी रहेगा। धरने में निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी समेत हेम चंद्र तिवारी, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, ललित मोहन पंत, प्रताप सिंह सत्याल, आनंद बगड्वाल, हरीश चंद्र जोशी, महेश चंद्र आर्या, अवनी कुमार अवस्थी आदि बैठे।

Advertisement

Advertisement


Advertisement
×